कैमरे के सामने उतरवाए महिला वकील के कपड़े, फिर ठगे 10 लाख रुपये.. जानिए क्या है पूरा मामला

Woman lawyer’s clothes removed : साइबर जालसाज नए-नए तरीकों से लोगों को चूना लगा रहे हैं. अब जालसाज लोगों को डिजिटल तरीके से गिरफ्तार भी करते हैं. इसके पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें मासूम या कम पढ़े-लिखे लोग ही फंसते हैं. कई बार पढ़े-लिखे और जानकार लोग भी ठगों के जाल में फंस जाते हैं. ताजा मामला बेंगलुरु की एक महिला वकील से धोखाधड़ी का सामने आया है.

जालसाजों ने ‘नारकोटिक्स’ टेस्ट के बहाने महिला वकील को कैमरे के सामने कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया. इसके बाद उसने महिला से 10 लाख रुपये से ज्यादा ऐंठ लिए. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार, 5 अप्रैल को आरोपियों ने महिला को फोन किया और खुद को मुंबई में सीमा शुल्क विभाग का अधिकारी बताया.

कपड़े उतारकर रिकॉर्ड किया वीडियो, फिर…

इसके बाद उन्होंने दावा किया कि उनके नाम पर सिंगापुर से एक एमडीएमए पैकेज भेजा गया था. इसके बाद उसने वीडियो कॉल पर महिला से कहा कि उसे ‘नारकोटिक्स टेस्ट’ कराना होगा। इसी जांच के नाम पर आरोपियों ने महिला से जबरदस्ती कपड़े उतरवाए और इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.महिला ने ईस्ट सीईएन पुलिस को बताया कि यह घटना दो दिनों तक चलती रही. इसके बाद उन्होंने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया कि अगर उसने उनके खाते में 10 लाख रुपये ट्रांसफर नहीं किए तो वे इस वीडियो को ऑनलाइन अपलोड कर देंगे। जालसाजों की धमकी से महिला वकील डर गई और आरोपी के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए.

Woman lawyer’s clothes removed

बाद में महिला ने रविवार 7 अप्रैल को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, जबरन वसूली और धोखाधड़ी से संबंधित कानूनों के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही उनकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए आरोपियों के मोबाइल नंबरों और बैंक खातों की तकनीकी निगरानी शुरू कर दी गई है.

You may have missed