जब बीजेपी सांसद के एक्स पर स्पा और मसाज का होने लगा प्रचार, तो मचा हड़कंप, जानिए क्या है मामला
ग्वालियर: Vivek Shejwalkar X Account Hacked इंटरनेट की सुख सुविधाओं की दुनिया के अलावा एक काली दुनिया भी है, जिसमें अपराधी हमेशा सक्रिय रहते हैं। वे अपनी सक्रियता को दिखाने के लिए कभी भी किसी का सोशल मीडिया अकाउंट हैक करके उसका गलत प्रयोग भी करते हैं। हैकिंग का एक मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर से आया है। जहां लोकसभा सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विवेक नारायण शेजवलकर के साथ देखने को मिला है। बीजेपी नेता के एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट को किसी ने हैक कर लिया। सांसद के अकाउंट पर स्पा और मसाज का प्रचार होने लगा, जिसको लेकर संसद का कहना है कि मामले को दिखाया जा रहा है।
दरअसल, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर का सोशल मीडिया अकाउंट एक्स हैक हो गया है। हैकरों ने हैक करके उस पर अश्लील कंटेंट डाला अपलोड कर दिया गया है। अपलोड किए गए सभी पोस्ट अरबी भाषा में हैं, जिन पर मसाज, बॉडी मसाज, स्पा का प्रचार भी किया जा रहा था। इतना ही नहीं अकाउंट हैक होने के बाद से सांसद शेजवलकर के पुराने पोस्ट भी कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। अकाउंट को इस तरह से हैक किया गया है कि उस पर केवल हैकर द्वारा डाली जा रही सामग्री ही नजर आ रही है। हैकर जो भी अश्लील वीडियो और फोटोस डाल रहा है वह सभी नजर आ रहे हैं।
Vivek Shejwalkar X Account Hacked
Vivek Shejwalkar X Account Hacked हैकर द्वारा सांसद के अकाउंट पर डाली गई सामग्री को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह स्पा और बॉडी मसाज का प्रचार है। इसको देखकर माना जा रहा है कि सऊदी अरब के ही किसी हैकर ने उनका ऑफिशियल एक्स हैंडल अकाउंट हैक किया है। सांसद विवेक शेजलकर का कहना है कि अकाउंट को वापस रिकवर करने के लिए विशेषज्ञों की मदद ली गई है। वहीं ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि इस घटना के बारे में पता तो चला है, लेकिन ऑफीशियली कोई कंप्लेंट अभी तक नहीं आई है। फिर भी टीम के द्वारा एक अकाउंट को चेक किया जा रहा है, जो भी उचित कार्रवाई होगी वह की जायेगी।