Victory Parade: मुंबई में टीम इंडिया का ऐतिहासिक स्वागत, विजेताओं के सम्मान में उमड़ा जनसैलाब; मरीन ड्राइव से निकला विजयी जुलूस
Victory Parade: T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत हासिल कर वतन लौटी टीम इंडिया (Team India) का दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। टीम इंडिया के मुंबई पहुंचने पर टीम इंडिया का भव्य स्वागत किया गया। हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ टीम इंडिया के स्वागत में उमड़ पड़ी। लोग ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते-गाते नजर आए। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मना रहे हैं।
वानखेड़े स्टेडियम में रात 9 बजे टी-20 वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया का सम्मान राष्ट्रगान के साथ शुरू हुआ। कप्तान रोहित शर्मा ट्रॉफी देश को समर्पित की और कोच राहुल द्रविड़ने कहा कि वह इस प्यार को मिस करेंगे।
कोहली और बुमराह के भावुक पल
Victory Parade: विराट कोहली ( ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने देश को सबसे बड़ा तोहफा दिया है। कोहली ने कहा, “जसप्रीत बुमराह जैसा गेंदबाज एक जनरेशन में एक ही बार आता है। वह दुनिया के 8वें अजूबे हैं।” बुमराह ने भी अपने भावुक पल साझा करते हुए कहा, “मैं किसी मैच के बाद रोता नहीं हूं, लेकिन फाइनल के बाद मेरी आंखों से भी 2-3 बार आंसू निकल आए।”
BCCI ने की इनाम की घोषणा
Victory Parade:BCCI ने टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की। विक्ट्री परेड के दौरान विजय रथ पर सवार खिलाड़ी बारी-बारी से आगे आए और फैंस के साथ जीत का जश्न मनाया। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली एक साथ बस की छत पर आए और फैंस को ट्रॉफी दिखाते हुए खुशी से झूम उठे। (BCCI, Victory Parade)
Victory Parade: मरीन ड्राइव पर फैंस का जमावड़ा
मरीन ड्राइव ((Marine Drive) पर 3 लाख से ज्यादा फैंस अपने क्रिकेटर्स का स्वागत करने के लिए उमड़े। बारिश के बावजूद 3 किमी लंबी सड़क पर केवल सिर ही सिर नजर आ रहे थे, यहां पैर रखने की भी जगह नहीं थी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde) को पुलिस कमिश्नर से बात करके सुरक्षा बढ़वानी पड़ी।
#WATCH | Team India begins its victory parade in Mumbai and passes through a sea of Cricket fans who have gathered to see the T20 World Cup champions. #T20WorldCup2024 pic.twitter.com/hDSY9rK62S
— ANI (@ANI) July 4, 2024