29 अफसरों की 3 टीम रायपुर आने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए व्यवस्था, कलेक्टर ने बनाए नोडल अधिकारी
टाटीबंध और अन्य निर्धारित स्थानों में प्रवासी मजदूरों के आवागमन की सुविधा के लिए
कलेक्टरने तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई
रायपुर 11 मई 2020/ टाटीबंध और अन्य निर्धारित स्थानों में प्रवासी मजदूरों के आवागमन की सुविधा के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रायपुर डॉ एस भारती दासन ने 24 घंटे की शिफ्ट में ड्यूटी लगाई है।





अधिकारी एवं जिला पंचायतके मुख्य कार्यकारी अधिकारी ङा गौरव सिंह ने बताया कि पहले शिफ्ट के प्रभारी अधिकारी श्री नवल किशोर पांडे ,कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, विधानसभा संभाग ,रायपुर जिनका मोबाइल नंबर 94076 25500 है । इन का शिफ्ट सुबह 7:00 बजे से दोपहर के 3:00 बजे तक है । दूसरे शिफ्ट के अधिकारी श्री एच के गौर ,कार्यपालन अभियंता ,जल प्रबंधन संभाग क्रमांक 1 ,रायपुर की ड्यूटी दोपहर 3:00 से रात्रि के 11:00 बजे तक लगाई गई है। तीसरे शिफ्ट के प्रभारी अधिकारी श्री पवन कुमार अग्रवाल, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक 3 ,रायपुर है ,जिनका मोबाइल नंबर 98261 98288 है । इनकी डयूटी रात्रि 11:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक लगाई गई है।



उपरोक्त शिफ्ट प्रभारी अधिकारी एवं शिफ्ट प्रभारी अधिकारी के आधीन कर्मचारी आने वाले व्यक्तियों का काउंटर में पंजीयन कर चिकित्सा परीक्षण कराने में सहयोग करेंगे तथा प्रतिदिन होने वाले आवश्यक सामग्री वितरण सुनिश्चित करेंगे।
सभी अधिकारी/ कर्मचारी शिफ्ट प्रभारी अधिकारी श्री यूके कश्यप ,सहायक श्रमायुक्त और श्री सौलाभ साहू, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं गौरव कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत से समन्वय करते हुए कार्य करेंगे।