‘दूध-भांग’ से स्नान, मंत्रों का जाप; सावन से पहले शिवलिंग से लिपटे पूर्व मंत्री, देखें Video

Tej Pratap Yadav Video : राष्‍ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की भक्ति की चर्चाएं अक्सर होती रहती हैं। कभी वो श्रीकृष्ण का रूप धारण कर लेते हैं तो कभी भोलेनाथ का। इस बार सावन से पहले तेज प्रताप यादव का एक नया वीडियो सामने है, जिसमें उनकी भक्ति का अनोखा अंदाज दिखाई दे रहा है।

Tej Pratap Yadav Video : राजद नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में तेज प्रताप शिवलिंग से लिपटे नजर आ रहे हैं। इस दौरान मंदिर के पुजारी दुध और भांग से स्नान करा रहे हैं। साथ ही मंत्रों का भी जाप हो रहा है। इसके बाद तेज प्रताप यादव ने शिवलिंग को हाथ जोड़कर प्रमाण किया।

कभी दूध तो कभी भांग चढ़ाए जा रहे थे

Tej Pratap Yadav Video : तेज प्रसाद शिवलिंग से लिपट हैं और पुजारी कभी दूध तो कभी भांग तो कभी चढ़वा रहे हैं। महंत की ओर से ये सब चीजें राजद नेता के ऊपर गिराए जा रहे थे। वीडियो के अंत में तेज प्रसाद ने पुजारी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंदिर में हर-हर महादेव के जयकारे लग रहे हैं।

Tej Pratap Yadav Video : जानें राजद नेता ने क्या कहा?

राजद नेता ने वीडियो के साथ लिखा कि महादेव परम सत्य के प्रतीक हैं। महादेव को गले लगाना अपने आप में सबसे गहरे, सबसे गहन पहलुओं को गले लगाना है। अराजकता के बीच शांति पाना ही महादेव को पाना है। हर हर महादेव… तेज प्रताप यादव ने एक्स पर राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव को टैग किया।

You may have missed