हाथ में लगी मेहंदी, फिर भी नहीं उठी डोली… दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर दुल्हन के बिना ही लौटा दूल्हा

Surajpur Dowry Case  : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक बेटी के हाथ पीले तो हुए, मेहंदी भी रची, लेकिन ढोली नहीं उठी… कारण एक बार फिर भारतीय परंपरा की कूप्रथा दहेज बनी.. दहेज की मांग पूरी न होने से नाराज दूल्हे ने लड़की के घर में जमकर तोड़फोड़ की और बात हाथापाई तक पहुंच गई. इसके बाद वह दुल्हन को लिए बिना ही अपने घर वापस चला गया. इसके बाद लड़की के घर में मायूसी छा गई. लड़की की मां रोती और बिलखती हुई नजर आई. पूरा मामला जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र की बताई गई. जिसके बाद दुल्हन पक्ष ने रामानुजनगर थाने  में मारपीट और दहेज डिमांड के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज की है.

ये था पूरा मामला

Surajpur Dowry Case  रामानुजनगर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर निकाह के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को लिए बिना ही बारात लेकर वापस लौट गया. गुरुवार की रात अंबिकापुर से बारात नारायणपुर आई थी. दुल्हन के परिजनों के अनुसार, दूल्हा पक्ष शादी के व्यवस्था से खुश नहीं था. पहले दूल्हा-दुल्हन का निकाह हो गया, जिसके बाद दूल्हा पक्ष 5 लाख रुपए दहेज की मांग करने लगे. दहेज नहीं मिलने पर विवाद शुरू हुआ और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई. ऐसे में दूल्हा पक्ष दुल्हन को लिए बिना ही वापस लौट गया.

Surajpur Dowry Case  पुलिस में मामला दर्ज

Surajpur Dowry Case पूरे घटनाक्रम को लड़की पक्ष ने रामानुजनगर थाने में मारपीट और दहेज डिमांड के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई. वहीं दूसरी ओर, दूल्हा पक्ष ने भी मारपीट की शिकायत की है. मामले को लेकर दूल्हे के परिजन कुछ भी कहने से बचते हुए नजर आए. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

You may have missed