आधे दर्जन छात्रों ने कॉलेज में घुसकर की प्रोफेसर की पिटाई, आंख में डाला लाल मिर्च पाउडर फिर लाठी-डंडो से पीट-पीटकर किया बेहोश

Students beat up college professor  बैतूल। बैतूल के जयवंती हाक्सर शासकीय कॉलेज से बेहद ही हैरान कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ बदमाश एक प्रोफेसर को बेरहमी से पीट रहे है। घटना शुक्रवार की है जब आधे दर्जन से अधिक बदमाशों ने सहायक प्रोफेसर पर लाठी, डंडो और रॉड से तब तक पीटा जब तक की पीड़ित बेहोश नहीं हो गया। गंभीर चोट लगने के बाद उन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद देर रात  भोपाल रेफर कर दिया गया। इस हमले के बाद प्रोफेसर के दोनों हाथ, कमर, पैर, सर और आंख के पास साइनस में फ्रैक्चर आया है। मारपीट का वीडियो  इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है।

बेरहमी से की पिटाई

Students beat up college professor जानकारी के अनुसार, जेएच कालेज में पीड़ित प्रोफेसर नीरज धाकड़ संस्कृत सबजेक्ट पढ़ाते है। वह शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर अपने विभाग में काम कर रहे थे। उसी दौरान कॉलेज के कुछ पूर्व छात्र अनिकेत उर्फ अन्नू ठाकुर नाम का युवक अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचा और उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया। इसके बाद उन्होंने सहायक प्राध्यापक को डंडे, राड से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के बाद वे सभी भाग निकले। घायल होने से वे बेहोश हो गए थे।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Students beat up college professor सहयोगियों ने घायल सहायक प्राध्यापक को तत्काल जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजेता चौबे ने बताया कि सहायक प्रोफेसर और पूर्व छात्र अन्नू ठाकुर का पहले से कोई विवाद चल रहा था। शुक्रवार को जब वे अपने विभाग में काम कर रहे थे, तभी उन पर हमला कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया कि शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान कर तलाश की जा रही है।

Students beat up college professor तो इसलिए अनिकेत ने की मारपीट

बताया जा रहा है कि अनिकेत सहायक प्रोफेसर के पास किसी छात्र की छात्रवृत्ति के संबंध में चर्चा करने गया था। उसे बाद में आने का कहा गया तो वह सील लेकर भागने लगा था जिसपर उन्होंने उसे डांटा था। इसी का बदला लेने के लिए अनिकेत कॉलेज में अपने साथियों के साथ घुसा और मारपीट शुरू कर दी। घटना के बाद कॉलेज प्रबंधन ने पुलिसकर्मी तैनात करने की मांग की है।

You may have missed