विधायक का बेटा भी संक्रमण की चपेट से, विदेश स्व लौटे 9 छात्र मिले संक्रमित, आज शाम तक 37 केस सामने आए
छत्तीसगढ़ में बुधवार रात से अभी तक कोरोना संक्रमण के 37 नए मामले आए हैं। इनमें किर्गिस्तान से छत्तीसगढ़ लौटने वाले 9 छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं, इन छात्रों में एक युवक छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक का लड़का भी बताया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि सभी छात्रों की तबीयत ठीक है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी चल रही है। छत्तीसगढ़ में आज 128 लोगों के पूरी तरह ठीक होने पर सभी को डिस्चार्ज किया गया है जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 715 हो गई है। वहीं अब तक छत्तीसगढ़ में अब तक 12 लोगों की हुई मौत हो चुकी है।
प्रदेश में अब तक 1729 मरीज हुए स्वस्थ हुए हैं जबकि
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के अब तक 2456 मामले मिल चुके हैं। आज
रायपुर से 9
राजनांदगांव से 4
रायगढ़ से 4
बलरामपुर से 3
सूरजपुर से 3
जशपुर से 3
गरियाबंद से 3
जगदलपुर से 2
दंतेवाड़ा से 1
बेमेतरा से 1से एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। वहीं बीजापुर से संक्रमण का केस मिलने के बाद राज्य का 28वां जिला भी संक्रमित मिला है।