Rules Changing From June: ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर, आधार कार्ड अपडेट तक, जून में होंगे कई बड़े बदलाव

Rules Changing From June: नई दिल्ली: देश में हर महीने की पहली तारीख को कई बड़े बदलाव होते हैं. अब मई का महीना खत्म होने वाला है और जून के महीने की शुरुआत करीब है. एक जून से भी कई बड़े बदलाव (New Rule From June 2024) होने जा रहे हैं. इन बदलावों का असर सीधा आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है. यहां हम आपको इन सभी बदलावों की जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे आपको किसी तरह की कोई समस्या न हो. इन बदलावों में बैंकों से जुड़े नियम से लेकर, आधार कार्ड अपडेट, गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव आदि शामिल हैं. आपको इन सभी बदलावों की जानकारी होना जरूरी है.

आइए आपको बताते हैं एक जून से क्या बड़े बदलाव होने जा रहे हैं.

ट्रैफिक नियम होंगे सख्त

नए नियमों के तहत, ट्रैफिक के नियमों में भी सख्ती की जाएगी. बिना वैध लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर सख्त दंड शामिल है, जिसके तहत अब जुर्माना 2,000 रुपये तक पहुंच गया है. नाबालिगों को गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर दंड और भी कठोर है, जिसमें 25,000 रुपये का जुर्माना और माता-पिता के खिलाफ संभावित कार्रवाई के साथ-साथ वाहन का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द करना शामिल है. ऐसा करने पर लाइसेंस रद्द होने के साथ-साथ नाबालिग को 25 साल तक नया लाइसेंस नहीं मिलेगा. तेज गति से गाड़ी चलाने वाले पर 1000 रुपये से 2000 रुपये, बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर: 500 रुपये, हेलमेट न पहनने पर: 100 रुपये और सीट बेल्ट न पहनने पर:100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

रसोई गैस के दाम

Rules Changing From June: हर महीने की पहली तारीख को घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है. महीने की पहली तारीख को देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में तय करती हैं. एक जून को गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव देखने को मिल सकता है. आखिरी बार 9 मार्च को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में गिरावट देखने को मिली थी. वहीं, पिछले महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ था.

ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े नियम

सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने हाल ही में ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए नए रेगुलेशंस की घोषणा की है. ये नए नियम 1 जून से लागू हो रहे हैं, जिसमें किसी को भी ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए सरकारी RTO जाकर ड्राइविंग टेस्ट देने की जरूरत नहीं होगी बल्कि वे ऑथोराइज्ड प्राइवेट ट्रेनिंग सेंटर पर भी ये टेस्ट दे पाएंगे. ये सेंटर टेस्ट लेने के बाद लाइसेंस योग्यता सर्टिफिकेट जारी कर पाएंगे.

आधार कार्ड अपडेट

Rules Changing From June: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI के अनुसार, अगर आपने 10 साल से अपना आधार कार्ड अपडेट (Aadhaar Card Update) नहीं किया है तो 14 जून तक फ्री में आधार कार्ड अपडेट (Free Aadhaar Update) कर सकते हैं. ये काम आप आधार सेंटर पर जाकर भी कर सकते हैं. उपयोगकर्ता 50 रुपये प्रति अपडेट का मामूली शुल्क देकर अपने आधार कार्ड को ऑफलाइन अपडेट करवा सकते हैं. जबकि UIDAI पोर्टल पर कोई चार्ज नही देना होगा.

Rules for Driving license, Aadhar card and other to change from June 1

Rules Changing From June: जून में बैंक हॉलिडे

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अवकाश कैलेंडर के अनुसार, जून में बैंक दस दिन बंद रहेंगे. इन निर्धारित छुट्टियों में रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार और अन्य विशिष्ट छुट्टियां जैसे कि रज संक्रांति और ईद-उल-अज़हा शामिल हैं. देश में सातवें चरण के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 1 जून को कई राज्यों में भी बैंकों की छुट्टी रहने वाली हैं. बैंक जाने से पहले एक बार अपने राज्य की बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर देखें.

You may have missed