ईनाडु और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का निधन, हैदराबाद के अस्पताल में ली अंतिम सांस

Ramoji Rao Passes Away हैदराबादः रामोजी ग्रुप से बड़ी खबर सामने आई है। समूह के संस्थापक रामोजी राव का दुखद निधन हो गया है। उन्हें 5 जून को तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब से लगातार उनका इलाज चल रहा था। रामोजी राव ने शनिवार सुबह 4:50 पर अपनी बीमारी के कारण दम तोड़ दिया।

Ramoji Rao Passes Away जाने-माने उद्यमी अपने निधन से पहले कुछ दिनों से स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं से जूझ रहे थे। रामोजी राव के पार्थिव शरीर को रामोजी फिल्म सिटी में उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। जहां परिवार, दोस्त और शुभचिंतक दिवंगत आत्मा को अंतिम सम्मान देंगे।

Ramoji Rao Passes Away

Ramoji Rao Passes Away रामोजी राव को आइकॉनिक मीडिया बैरन और फिल्म मुगल कहा जाता था। उनका पूरा नाम चेरुकुरी रामोजी राव था। वह 87 वर्ष के थे। हाई ब्लड प्रेशर के बाद रामोजी को अस्पताल ले जाया गया था। उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी।

You may have missed