मतगणना से ठीक पहले राजनांदगांव लोकसभा सीट से प्रत्याशी की मौत, सबसे कम उम्र का था उम्मीदवार

Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024 राजनांदगांवः- लोकसभा चुवान 2024 के रिजल्ट से पहले छत्तीसगढ़ की राजनीति से बड़ी खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव लोकसभा सीट से  प्रत्याशी की मौत हो गई है। बताया‌ जा रहा है कि राजनांदगांव लोकसभा सीट से सबसे कम उम्र के प्रत्याशी रहे विनायक धामगाये का शुक्रवार की रात निधन हो गया। राजनांदगांव में कांग्रेस और भाजपा के दिग्गजों के बीच विनायक निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपनी किस्मत आजमा रहे थे।

Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024 जानकारी के मुताबिक विनायक धामगाये बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका उपचार अस्पताल में किया जा रहा था। जहां उपचार के दौरान कल देर रात उनका निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि विनायक सिर्फ 25 साल के थे और कानून की स्नातक की पढ़ाई कर रहे थे।  बताया जा रहे की विनायक डोंगरगढ़ क्षेत्र के ग्राम बधियाटोला के रहने वाले थे। राजनांदगांव लोकसभा सीट से कुल 15 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें से विनायक सबसे कम उम्र के थे।

CG Lok Sabha Election 2024: राजनांदगांव सीट के सबसे युवा उम्‍मीदवार की मौत, बतौर निर्दलीय दिग्‍गजों को दे रहे थे चुनौती

Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024

Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024 बतादे कि राजनांदगांव लोकसभा सीट से छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी चुनाव के मैदान में है। भूपेश बघेल कांग्रेस पार्टी से चुनाव के मैदान में उतरे तो वही भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा सांसद संतोष पांडे को चुनाव के मैदान में उतारा है।

You may have missed