CG Crime News : युवक की हत्या से सनसनी, शव को बोरे में बांधकर कुएं में फेंका, शरीर पर मिले चोट के निशान
राजनांदगांव। Rajnandgaon Crime News: घुमका के बिजेतला में खेत में स्थित कुएं में अज्ञात युवक का शव बोरे से लपटा हुआ मिला है। शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस हत्या कर शव को फेंकने की आशंका जताई है। शनिवार को फाेरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर जांच की। लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। शव को दो अलग-अलग बाेरियाें में बांधकर फेंका गया है। पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है।
Rajnandgaon Crime News
होरी लाल उमरे के खेत स्थित कुएं से शनिवार को असहनीय दुर्गंध आ रही थी। पास जाकर देखा तो कुएं के अंदर दो बोरी दिखी। उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों के साथ-साथ पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। इस कारण अभी मामला स्पष्ट नहीं हो पाया है।
गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही
Rajnandgaon Crime News पुलिस आसपास थानोें से गुमशुदगी रिपोर्ट खंगाल रही है। पुलिस ने बताया कि गांव का एक युवक चार दिनों से गायब है। संदेह है कि उसी का शव है। लेकिन अभी कुछ कह पाना मुश्किल है। पुलिस गुमशुदा युवक के परिवार के सदस्यों को बुलाकर पहचान का प्रयास किया। लेकिन देररात तक शिनाख्ति नहीं हो पाई थी। अज्ञात युवक की उम्र करीब 25-30 वर्ष आंकी गई है। युवक के शव को कुएं से निकालकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।