रायपुर: स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा, बुकिंग पर पहले सोशल मीडिया पर भेजते थे फोटो फिर ऑन डिमांड भेजी जाती थी लड़कियां, देखिए वीडियो

Oplus_0

Raipur News रायपुर। रायपुर के श्याम नगर इलाके में फैमिली सैलून एंड स्पा सेंटर की आड़ में संचालक द्वारा सेक्स रैकेट चलाने का वीडियो सामने आया है। कॉलोनी में मोर जस्ट नाम से दो साल पहले संचालक अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर फैमिली सैलून-स्पा खोला और फिर इसमे देहव्यापार शुरु करवा दिया। संदिग्ध गतिविधियां होने की जानकारी मिलने पर स्थानीय रहवासी बीते कई दिनों से आरोपियों का विरोध कर रहे थे। स्थानीय रहवासियों का कहना है, कि मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई, लेकिन ठोस कार्रवाई ना होने से संचालक के हौसले बुलंद हो गए। वो खुलेआम इस अवैध काम को करने लगा और इस वजह से कॉलोनी के लोगों से भी बाहर से आने वाले युवक छेड़खानी करने लगे।

आरोपी द्वारा लगातार मनमानी करने पर स्थानीय युवको ने अपने दोस्तों को घटना की जानकारी दी, और संचालक के कारनामे का वीडियो बनाकर मीडिया से साझा कर दिया। हमारे पास मौजूद वीडियो मेंमोर जस्ट फैमिली सैलून-स्पा में बैठा अनुराग नाम का व्यक्ति स्पा सेंटर पहुंचने वाले युवकों को लड़कियां सप्लाई करने की बात स्वीकार कर रहा है। आरोपी ने मोबाइल में लड़कियों की फोटो अपने ग्राहको को दिखाई। ग्राहको की डिमांड पर लड़की को सैलून में बुलाया और उसे ग्राहको को सेवा देने की बात स्वीकारी।

सैलून में अंदर बने स्पा कमरे में लड़की को कंडोम के साथ भेजा गया और ग्राहक को फुल सर्विस देने का निर्देश दिया गया। लड़की के अंदर जाते और कंडोम फाड़ते ही युवक ने मोबाइल निकालकर वीडियो बनाना शुरु किया, तो अनुराम उनसे माफी मांगने लगा और लड़की को भगा दिया। युवक जैसे ही सेलून से बाहर निकले, वैसे ही दलाल दुकान में ताला लगाकर फरार हो गया।

स्कूल से लेकर कॉलेज तक की लड़कियों की सप्लाई

ग्राहक बनकर पहुंचे युवकों से बातचीत के दौरान दलाल अनुराग ने 17 साल से लेकर कॉलेज तक की लड़कियां मुहैय्या करवाने की बात स्वीकारी। दलाल ने ग्राहको को बताया, कि उसके पास 30 साल उम्र तक लड़कियां है। जिनका रेट 2 हजार से लेकर 10 हजार तक का है। ग्राहको को उसके कांटेक्ट में मौजूद जो लड़की पसंद आती है, उसकी सर्विस उपलब्ध करवा देता है।

पुराने ग्राहको का परिचय बताने पर तुरंत सर्विस

दलाल के पास ग्राहक बनकर पहुंचे युवको ने बताया, कि आरोपी के जो पुराने ग्राहक है, उनका परिचय बताने पर ही, वो आसानी से लड़कियां उपलब्ध करवाता है। वीडियो में दलाल महावीर नगर के कुछ कारोबारियों का नाम बोलता भी दिख रहा है।

दलाल अनुराग के जुबानी उसके कारोबार की कहानी….

Raipur News भाई ये जो आ रही है ना इसको आप जैसा करवा लो, वैसा सर्विस देगी। रेट भी दो हजार रुपए प्रति व्यक्ति लगेगा। आप तीन लोग है, 6 हजार में तीनो भाईयों का काम हो जाएगा। आपने रवि भाई, कपिल भाई फायनेंस वाले महावीर नगर वालो का नाम ले दिया है ना, मै उन सबको जानता हूं। बस उनका सबका फिक्स करके रखा हूं। ये जो आ रही है, ना ये वो है। एकदम मोटी नहीं है। अभी 18 साल की नहीं हुई है, ये भी आपको बता रहा हूं। इसकी उम्र 17 रनिंग है। सब मिल जाती है। जो आ रही है, उसकी फोटो मैं आपको दिखा रहा हूं। लड़की सावले रंग की है। उसकी कोई कंप्लेन नहीं है। आप जो बोलो, जैसा बोलो और करवा लो। ये आपका काम खत्म करके ही आपको बाहर भेजेगी। दूसरी बुलवाऊंगा तो आप आधे में आवाज मारोगे, कि दूसरी लड़की बुलवा लो या पैसा दे दो। ये इतना बडा काम है, कि मैं आपको दो हजार बोलूंगा, तो ज्यादा लगेगा। अगर भाई बोलेंगे, कि काम खराब है, तो आप फ्री में कर लेना। आप एक काम करना, कि आप इससे ओपनिंग करना, फुल पैसा वसूल है। भाई जितना बोल रहा हूं, समझ जाओ। सर्विस घातक है, पैसा वसूल है। लड़की ना नहीं करेगी, चू से चा नहीं करेगी। जैसा आप बोलोगे, वैसा सर्विस देगी। आप मेरे पास दो साल पहले आए थे, तब मेरे पास मैडम थी। वो मेरे साथ में थी।

सोशल मीडिया से पूरा नेटवर्क

दलाल के साथ इस अवैध कारोबार में शामिल लड़कियों की जानकारी अपने ग्राहको को सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाता था। ग्राहक को वो लड़कियों की फोटो भेजता था और पसंद आने पर उनका मुहैय्या करवाता है। आरोपी के नेटवर्क में रायपुर के अलावा दूसरे जिले औ राज्यों की लड़कियां है, ऐसा ग्राहक बनकर दुकान पहुंचे युवको ने बताया।

Raipur News पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल

इलाके में बीते दो सालों से दलाल अनुराग सेक्स रैकेट चला रहा था। इसकी भनक तेलीबांधा पुलिस को नहीं हुई। पुलिस द्वारा आरोपी के ठिकाने पर दबिश ना देना और कार्रवाई ना करना, विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर रहा है। थानाक्षेत्र में हो रही गतिविधियों की जानकारी पुलिसकर्मियों को रहे, इसलिए विभाग ने बीट सिस्टम बनाया है। जानकारी आए, इसलिए अफसरों ने थाने में पदस्थ कर्मियों को मुखबिर बनाने और उनकी जानकारी पर जांच करने के बाद एक्शन लेने का निर्देश दिया है। इन सब सुविधाओं के बाद पॉश कॉलोनी में सेक्स रैकेट चलना सवाल खड़ा करता है।

You may have missed