Raipur News रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर आ रही है. गोंदवारा इलाके के एक फोम फैक्ट्री में बुधवार को भयंकर आग लग गई. आग की चपेट में आने से 2 महिलाओं की मौत हो गई है.
आग लगते ही पूरी फैक्ट्री में हड़कंप मच गया. इस दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले 5 लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. घटना की जानकारी मिलने ही पुलिस, प्रशासन और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई.
Raipur News प्रशासन ने जेसीबी से फैक्ट्री का दीवार तोड़ा है. आग पर काबू पाने की कोशिश लगातार की जा रही है. फिलहाल आग लगने का कारण सामने नहीं आया है. खमतराई थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है.