हत्याओं से थर्राया रायपुर : घर में मिली महिला की लाश, एक दिन पहले ही नाबालिग बेटी का मिला था शव

Raipur Crime News रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मर्डर का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। खमतराई इलाके में घर में महिला की लाश मिली है। महिला की पहचान धनेली निवासी अमीदा बेगम के रूप में हुई है। अमीदा की हत्या करके आरोपी मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची है। वहीं बुधवार को महिला की नाबालिग बेटी का शव नाले में मिला था।

कल मिली थी नाबालिग की लाश

Raipur Crime News दरअसल, खमतराई, धनेली नाला के पास एक नाली में बुधवार सुबह नौ बजे के करीब मृतक महिला की नाबालिग बेटी की लाश मिली थी। नाबालिग किसी अन्य जगह हत्या कर लाश चलती गाड़ी से फेंके जाने की आशंका जताई जा रही थी। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद नाबालिग की मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

नाबालिग के मां की मिली लाश 

Raipur Crime News मृतक नाबालिग लड़की की पहचान धनेली निवासी अमीदा बेगम की बरती की रूप में हुई है। हैरानी की बाद है कि, आज ही नाबालिग की मां अमीदा बेगम का भी शव घर में मिला है। पुलिस घटना की एक्सीडेंट के साथ हत्या के एंगल से जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार आसपास के राहगीरों ने नाली में किशोरी की लाश देखी। इसके बाद उन लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

murder case

Raipur Crime News  देर रात की घटना होने की आशंका

बुधवार को मिली नाबालिग के लाश की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने आशंका व्यक्त की है, घटना देर रात की हो सकती है। पुलिस के अनुसार किशोरी की अगर हत्या की गई है, तो घटना स्थल किसी दूसरी जगह का है। हत्या करने के बाद बदमाश युवती को किसी गाड़ी में लाकर नाली में फेंककर भाग गए होंगे। नाले में फेंके जाने की वजह से भी कमर में चोट के निशान लगने की बात पुलिस कह रही है। पुलिस के अनुसार, किशोरी के साथ अब तक रेप जैसी घटना होने की पुष्टि नहीं हुई है। रेप की घटना हुई होगी, तो इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद होगी।.

You may have missed