Raipur Crime News: मेकाहारा अस्पताल में महिला ने की आत्महत्या, रेडियोलाॅजी विभाग में सुरक्षाकर्मी के पद पर थी तैनात
Raipur Crime News: रायपुर। राजधानी के मेकाहारा अस्पताल में महिला सुरक्षा गार्ड ने रेडियोलाॅजी विभाग में आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि महिला ने मौत से पहले अपने रिश्तेदारो को फोन किया था। हालांकि सुरक्षा गार्ड ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी जांच की जा रही है।
Raipur Crime News:
जानकारी के मुताबिक, मृतिका महिला शकीला बानो मौदहापारा थाना क्षेत्र की रहने वाली थी और मेकाहारा अस्पताल के रेडियोलाॅजी विभाग में गार्ड के पद पर तैनात थी। आज दोपहर अस्पताल के अन्य कर्मचारियों ने शकीला बानो का शव रेडियोलाॅजी विभाग के सोनोग्राफी कमरे में फंदे से लटका देखा। शव मिलने की सूचना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही डाॅक्टर और अस्पताल स्टाफ मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। महिला CMS सिक्योरिटी एजेंसी की कर्मचारी थी।
सुसाइड से पहले मृतका ने परिवार को किया था वीडियो कॉल
Raipur Crime News: पुलिस जांच में पता चला कि मौत से पहले शकीला ने अपने ससुराल वालों को वीडियो काॅल किया था। काॅल पर क्या कुछ बातचीत हुई इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है। फिलहाल महिला ने ऐसा जानलेवा कदम क्यों उठाया इसकी जांच की जा रही है। साथ ही घटना के संबंध में मौदहापारा पुलिस द्वारा मृतिका के ससुराल वालों से पूछताछ भी जारी है।