नकली नोट छपाई करने वाला गिरोह धराया : फर्जी जॉब कन्सलटेंसी खोलकर कर रहे थे धोखाधड़ी, 8 आरोपी गिरफ्तार
Raipur Crime News : रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। ये गिरोह नकली नोटों की छपाई और धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। गिरोह के द्वारा रायपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे। इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।
Raipur Crime News : मिली जानकारी के अनुसार, नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठने की शिकायत लगातार मिल रही थी। ये गिरोह पंडरी में पैन इंडिया जॉब कन्सलटेंसी के नाम से फर्जी ऑफिस खोलकर लोगों से ठगी कर रहा था। जिसके बाद पुलिस पहुंची तो कार्यालय बंद मिला। फिर कार्यालय को खोलवाकर ऑफिस के अंदर रखे लैपटाप को जप्त किया गया। जिसमें गिरोह के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली। इसका एक और ब्रांच अशोका रतन रायपुर में स्थित होने की मिली। जहां पुलिस टीम द्वारा अशोका रतन स्थित कार्यालय में दबिश दी गई।
दो जगहों पर संचालित थी फर्जी जॉब कन्सलटेंसी
Raipur Crime News : पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, ये लोग एक राय हो कर जॉब कन्सलटेंसी जॉब पेन इंडिया कंपनी पंडरी एवं अशोका रतन, अनुपम नगर रायपुर में खोलकर लोगो को जॉब दिलाने हेतु रजिस्ट्रेशन कर, रजिस्ट्रेशन फीस लेते थे। अभ्यर्थियों को इन्टरव्यू में फेल कर कैंडिडेट्स को पास कराने के नाम पर उनसे पैसे लेते थे। जिसके बाद ये स्पाईस जेट कंपनी के नाम से अपाइटमेंट लेटर भेजते थे। लेकिन जब वे वहां पहुंचते थे तो वहां ऐसी किसी भी बात से इंकार कर दिया जाता था। आरोपियों ने यह भी बताया कि, वाटर प्रिंटर की मदद से वो 500-500 रूपये की नोटों को छापते थे और उन्हें बाजार में चला दिया करते थे।
Raipur Crime News : ये सामान बरामद
आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 1 रायल इंनफील्ड बुलेट वाहन, 1 थार चारपहिया वाहन, 27 नग मोबाइल फोन, 14 नग कीपेड फोन, 3 नग सोने की चैन, 1 नग सोन की ब्रेसलेट, 3 नग सोने की अंगुठी, 1 नग सोने की नेकलेस, 4 नग लैपटाप, 1 नग कलर प्रिन्टर, 2 सीट 500-500/- रूपये छपे हुए नकली नोट (प्रत्येक में 04 नग), 165 नग नोट छापने का कोरा सीट, वाटर मार्क इंक, विभिन्न बैंको का पासबुक, एटीएम कार्ड और चेकबुक बरामद किया है. जिसकी कीमत 23,75,000 रुपये है।