NEET Paper Leak मामले में बड़ा एक्शन, केंद्र ने की सुबोध कुमार की छुट्टी, NTA के नए DG होंगे प्रदीप सिंह, कल होने वाली NEET-PG प्रवेश परीक्षा भी स्थगित

NEET Paper Leak : NEET परीक्षा मामले में केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। नीट-यूजी और यूजीसी-नेट परीक्षाओं के आयोजन में अनियमितताओं के आरोपों के मद्देनजर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के प्रमुख सुबोध कुमार सिंह को शनिवार रात उनके पद से हटा दिया है। सुबोध कुमार सिंह को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में अनिवार्य प्रतीक्षा पर रखा गया है। फिलहाल उनके स्थान पर 1985 बैच के सेवानिवृत्त अधिकारी प्रदीप सिंह करोला को अगले आदेश तक उनके स्थान पर नियुक्त किया गया है। पिछले दो महीनों से एनटीए देश की दो सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं और पेपर लीक को लेकर विवादों में घिरा हुआ है।
कौन हैं सुबोध कुमार सिंह?
NEET Paper Leak : सुबोध कुमार उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं। उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन और मास्टर की डिग्री हासिल की है। वहीं, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), नई दिल्ली से एमबीए की डिग्री भी हासिल की है। सुबोध ने 2009 से 2018 तक छत्तीसगढ़ सचिवालय में तीन बार के भाजपा मुख्यमंत्री रमन सिंह के कार्यकाल में नौ साल तक काम किया है।
धर्मेंद्र प्रधान ने एनटीए को लेकर दिया था बयान
NEET Paper Leak : बता दें कि एनटीए का गठन इसलिए किया गया था ताकि परीक्षाओं को दोषमुक्त किया जा सके, लेकिन बार-बार एनटीए फेल होता दिख रहा है। दरअसल इससे पहले यूजीसी नेट परीक्षा के पेपर लीक के बाद यूजीसी नेट परीक्षा को रद्द करना पड़ा था। वहीं नीट परीक्षा में भी पेपर लीक की बात सामने आई है।
NEET Paper Leak :
NEET Paper Leak : इसके बाद धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी में सुधार की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि एनटीए का जो भी अधिकारी इसमें शामिल होगा और जो दोषी होगा, चाहे वह किसी भी पद पर तैनात क्यों न हो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई का जाएगी।
कल होने वाली NEET-PG प्रवेश परीक्षा स्थगित
हाल ही में कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक के आरोपों की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल छात्रों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली NEET-PG प्रवेश परीक्षा की प्रक्रियाओं की मजबूती का गहन मूल्यांकन करने का निर्णय लिया है। एहतियाती उपाय के रूप में कल यानी 23 जून, 2024 को होने वाली NEET-PG प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। इस परीक्षा की नई तारीख जल्द ही अधिसूचित की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने छात्रों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। मंत्रालय ने कहा है कि यह निर्णय छात्रों के सर्वोत्तम हित में और परीक्षा प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखने के लिए लिया गया है।