बिजली कटौती और बिल में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, कई दिग्गज नेता रहे मौजूद
Congress Protest In Raipur : छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बिजली कटौती और बिल में बढ़ोतरी को लेकर सोमवार, 8 जुलाई को राज्यस्तरीय धरना दिया। सुबह 10 बजे से एक दिवसीय धरना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शहर जिला में कांग्रेस कमेटी के निर्देशन रायपुर पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत शहीद भगत सिंह ब्लॉक डीडी नगर के गोल चौक में धरना दिया।
Congress Protest In Raipur
Congress Protest In Raipur धरना विद्युत दरों में हुई बढ़ोतरी अघोषित विद्युत कटौती के परिपेक्ष में की गई । इस धरने में प्रमुख रूप से शहीद भगत सिंह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक ठाकुर ब्लॉक प्रभारी संजय अवस्थी पार्षद ज्ञानेश शर्मा देव कुमार साहू सौमित्र मिश्रा गौरी शंकर दुबे, रणजीत सिंह शिवनारायण साहू आरती उपाध्याय बबीता नथानी प्रगति वाजपेई नीरज शर्मा श्री मन्नू बाजपेई सालिक राम ठाकुर, डॉ रामेश्वर सोनवानी संजीव नायडू योगेश दीक्षित नितिन मिश्रा कृष्णा नायक राजा ठाकुर आयशा खान श्रद्धा साहू एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।’