यहां बनाई जा रही थीं पोर्न फिल्में, महिलाओं को 20,000 रुपये प्रतिदिन पर लाया गया

Porn films racket महाराष्ट्र के पुणे के लोनावला स्थित एक बंगले के अंदर चल पोर्न फिल्म की शूटिंग चल रही थी और छापे में 13 पुरुष और 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था। अब नई जानकारी सामने आई है।जानकारी के मुताबिक, मुख्य आरोपी कोलकाता का विष्णु (35) है। वह कथित तौर पर ‘सेक्सफैंटेसी’ नामक प्रोडक्शन कंपनी के लिए अश्लील फिल्में बनाता था।विष्णु ने महिलाओं को प्रतिदिन 20,000 और पुरुषों को प्रतिदिन 10,000 रुपये वेतन पर रखा था।

शातिर तरीके से कर रहे थे बंगले में शूटिंग

Porn films racket रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी और उनके सहयोगी पोर्न फिल्मों को अवैध पोर्न वेबसाइट को बेंचकर पैसा कमाते थे। उन्होंने कई ऐप पर भी अपनी सामग्री दी हुई थी। उन्होंने बंगला 3 दिन के लिए किराए पर लिया था और उसके लिए कोई दस्तावेज नहीं दिए गए। सभी कलाकारों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए थे और उनसे सहमति हस्ताक्षर भी लिए थे। सारा लेन-देन नकदी में हुआ था और सभी लोग वहां टैक्सी से पहुंचे थे।

पुणे में बनाई जा रही थीं पोर्न फिल्में, महिलाओं को 20,000 रुपये प्रतिदिन पर लाया गया

Porn films racket क्या है पूरा मामला?

Porn films racket लोनावला के पाटन गांव में स्थित अर्णव विला में एक अश्लील OTT प्लेटफॉर्म के लिए पुलिस को पोर्न फिल्म की शूटिंग चलने की सूचना मिली थी। गिरफ्तार 15 युवक और युवतियों में अधिकतर पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात और उत्तराखंड से हैं। किराए पर बंगला देने वाले 3 लोग भी पकड़े गए थे।आरोपियों ने बंगला 30,000 रुपये में किराए पर लिया था। अश्लील वीडियो, 6.72 लाख रुपये के 2 कैमरे और अन्य सामग्री बरामद की थी।

You may have missed