रायपुर में पुलिस की ड्रंक एंड ड्राइव चेकिंग, 16 शराबी चालक गिरफ्तार, कारें जब्त

drunk and drive checking रायपुर, छत्तीसगढ़: रायपुर में पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया और सख्त कार्रवाई की। आधी रात को माना एयरपोर्ट रोड पर पुलिस की विभिन्न टीमों ने चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें 16 कार सवार शराब के नशे में गाड़ी चलाते पाए गए। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी कारें जब्त कर ली।

महाकुंभ ट्रैफिक जाम: प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब, सड़कों पर भारी जाम

पुलिस के विशेष अभियान में 16 गिरफ्तार, 2 दोपहिया चालक भी नशे में पाए गए

drunk and drive checking शनिवार रात पुलिस ने वीआईपी रोड, फुंडहर चौक, पीटीएस चौक और नया रायपुर एयरपोर्ट तिराहा में चेकिंग पाइंट लगाए। चेकिंग के दौरान 16 कार चालक और 2 दोपहिया चालक शराब के नशे में धुत पाए गए। इन सभी के खिलाफ मोटर यान अधिनियम की धारा 185 सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई की गई।

Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 31 नक्सली, 2 जवानों की शहादत… भारी मात्रा में हथियार बरामद

चेकिंग के दौरान पुलिस वाहन को भी मारी टक्कर

drunk and drive checking चेकिंग के दौरान सिविल लाइन क्षेत्र में दो वाहनों को टक्कर मारने के अलावा एक कार चालक ने पुलिस की गाड़ी को भी टक्कर मार दी। इस मामले में कार चालक प्रियेश बग्गा के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है और उसका वाहन जब्त कर लिया गया है।

मशहूर साउथ एक्टर का निधन, 57 की उम्र में ली अंतिम सांस, इंडस्ट्री में पसरा मातम

drunk and drive checking

यह कार्रवाई खासतौर पर उस खौ़फनाक घटना के बाद की गई है, जब शराब के नशे में एक रशियन युवती और वकील की कार ने दोपहिया सवार को टक्कर मारी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए थे। पुलिस की यह कार्रवाई शराब पीकर गाड़ी चलाने के खिलाफ कड़ी चेतावनी देती है।

You may have missed