सिपाही ने खाकी का दिखाया रौब, फरियादी की लात-घूसों से की पिटाई
Police Constable Beat Man आम तौर पर पुलिस की छवि सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक बड़ी ही साफ बताई जाती है लेकिन कई बार पुलिस का एक घिनौना रूप भी लोगों के सामने आ ही जाता है. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से भी यूपी पुलिस के एक कांस्टेबल का ऐसा ही एक रूप देखने को मिला. जिसने भी ये देखा वह हैरान रह गया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में एक फरियादी को पुलिस का एक जवान पैरों से मारता दिख रहा है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कम्प मचा हुआ है. आपको बताते चलें कि आजमगढ़ के फूलपुर कोतवाली के मुड़ियार खानपुर गांव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
फरियादी को मारता दिखा कांस्टेबल
Police Constable Beat Man इसमें एक कांस्टेबल फरियादी को मार रहा है. खानपुर मुड़ियार गांव निवासी पति-पत्नी की मामूली विवाद में कहां सुनी होने लगी. विवाद बढ़ गया तो सुलह समझौते को लेकर फूलपुर कोतवाली पर तैनात यूपी पुलिस के 112 की पीआरबी मौके पर पहुंची. इसपर तैनात सिपाही राजू यादव मौके पर पहुंचते ही पीड़ितों को लात घूसों से पीटने लगा. जब पुलिसवाला पीड़ितों को बेरहमी से पीट रहा था उसी वक्त किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Police Constable Beat Man वीडियो बनाकर इसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. इसके बाद पुलिस की छवि को भी लेकर तमाम सवाल खड़े होने लगे. इस पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वीडियो का संज्ञान लिया गया है, पूरे मामले की जांच सीओ फूलपुर को सौपी गई है. कांस्टेबल के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.