Oath Ceremony : पीएम मोदी के साथ 40 मंत्री लेंगे पद और गोपनीयता की शपथ, नाम आया सामने!

Oath Ceremony : नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के साथ 40 मंत्री शपथ ले सकते हैं इन सांसदों को कॉल आना शुरू हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार से हम पार्टी के संरक्षक और गया के सांसद जीतन राम मांझी को मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए फोन किया गया है। इसके साथ ही एलजेपीआर के अध्यक्ष और हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान और जदयू कोटे से मुंगेर के सांसद ललन सिंह का मंत्री बनना तय माना जा रहा है।
Oath Ceremony : शपथ से पहले एनडीए के सभी सहयोगी दलों के बीच कैबिनेट की सीटों को लेकर माथपच्ची जारी है। गठबंधन की सभी पार्टियां इसके लिए अपने-अपने फार्मूले तैयार कर रही है। कहीं 4 सांसद पर एक मंत्री पद की डिमांड हो रही है तो कहीं 5 सांसद पर एक मंत्री बनाए जाने की मांग की चर्चा है। इस बीच सूत्रों के हवाले से पार्टियों के पसंद के विभागों के बंटवारे की चर्चा भी तेज है। हालांकि, अभी तक किसी भी सहयोगी दलों की तरफ से औपचारिक रूप से किसी प्रकार की कोई घोषणा नहीं की गई है।
इन सबके बीच सभी की निगाहें बिहार पर टिकी हैं। नीतीश कुमार इस गठबंधन के अहम किरदार हैं। वे 2019 में गठबंधन के साथ होने के बाद भी सांकेतिक रूप से 1 मंत्री पद मिलने से नाराज हो गए थे। इस बार उनकी अहमियत बढ़ी है, लेकिन सांसदों की संख्या 5 घट गई है। ऐसे में वे कितने सीट पर मानते हैं। इसकी चर्चा सियासी गलियारों में जोरो पर है।

Oath Ceremony :

Oath Ceremony : नीतीश के अलावा चिराग पासवान ने एक बार फिर से 100% स्ट्राइक रेट के साथ वापसी की है, तो मंत्रालय में उनकी एंट्री भी तय मानी जा रही है। वहीं, जीतन राम मांझी भी इस रेस में हैं। ऐसे में पिछले दो बार से सहयोगियों को सांकेतिक पद देते आ रही बीजेपी क्या बिहार में अपने कोटे की सीटें कम करेगी? क्या बिहार में मंत्री के पदों की संख्या बढ़ाई जाएगी? इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है, लेकिन मंत्री पद के संभावित चेहरों के नाम की चर्चा तेज होने लगी है।

You may have missed