Petrol Diesel Price: लोकसभा चुनाव से पहले सरकार ने आम लोगों को दी राहत, सस्ते किए पेट्रोल और डीजल के दाम

दिल्ली।Petrol Diesel Price: लोकसभा चुनाव से पहले आम लोगों को राहत देने के लिए पेट्रोलियम कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमत में  कटौती करने का फैसला किया है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2-2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है। नई कीमतें 15 मार्च 2024 सुबह 6 बजे से प्रभावी हो गई हैं। वहीं ये 22 महीने बाद दाम घटाए गए हैं। जिससे आम लोगों को राहत मिल सकती है।

Petrol Diesel Price: बता दें कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया और कहा कि पेट्रोल और डीज़ल के दाम 2 रुपये कम करके देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है। हाल ही में केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए की कटौती की थी। इसके साथ ही दिल्ली सहित भोपाल और रायपुर में भी पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए गए है।

Petrol Diesel Price: यहां देखिए किस शहर में पेट्रोल क्या क्या चल रहा दाम

You may have missed