पेट्रोल की कीमत में 10 रुपए की कटौती, डीजल भी 2 रुपए से ज्यादा सस्ता, सुबह-सुबह आई राहत भरी खबर

Petrol Diesel Price इस्लामाबादः हर चीजों की बढ़ती दामों के बीच यदि किसी भी वस्तु के सस्ते होने की खबर आम आदमी के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं होती है। खासकर ऐसे समय में जब महंगाई सुरसा की तरह अपना मुंह बढ़ा रही है। ऐसी ही एक खबर सामने आई है, जिसे पढ़कर आप भी कहेंगे कि ये हुई ना बात। दरअसल, पाकिस्तान सरकार ने हाल ही में अपने देश के नागरिकों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बंपर कटौती है।
Petrol Diesel Price पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक पेट्रोल और हाई-स्पीड डीजल की कीमतों में क्रमश: 10.20 पाकिस्तानी रुपये और 2.33 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है। इस कटौती से पेट्रोल की कीमत 258.16 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी, जबकि एचएसडी की कीमत 267.89 रुपये प्रति लीटर होगी। सरकार के इस फैसले के बाद पाकिस्तान की जनता को बड़ी राहत मिली है। यह रेट अगले 15 दिनों के लिए लागू रहेगी।

Petrol Diesel Price

Petrol Diesel Price सबसे खास बात यह है कि पाकिस्तान का वित्त विभाग आमतौर पर हर 15 दिन में ईंधन की कीमतों की समीक्षा करता है। कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर कीमतों को निर्धारित करती है। हाल ही में दी गई इस राहत के बाद भी पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत भारत से करीब ढाई गुना ज्यादा है। क्योंकि, भारत में पेट्रोल का प्राइस अलग-अलग राज्यों में 96 रुपये से लेकर 110 रुपये तक है। भारत में लंबे समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है।