रायपुर के एक और थाने तक पहुंचा कोरोना, पुलिस अधिकारी के परिजन हुए संक्रमित, थाना होगा सील
छत्तीसगढ़ में तेजी से फैल रहा कोरोनावायरस और थाने के बाद रायपुर के थाने तक भी पहुंच गया है रायपुर के पुरानी बस्ती थाने में पदस्थ अधिकारी के 3 परिजन को कोरोनावायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है और इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। परिजनों के कोरोना संक्रमित होने के बाद पुलिस अधिकारी को होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं जबकि थाने को सील कर पुलिस अधिकारी के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की भी सूची बनाकर उनके जांच की तैयारी चल रही है। पुलिस अधिकारी के परिजनों के संक्रमित मिलने के बाद अब थाने को सील किया जा रहा है। एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि सावधानी के लिए पुरानी बस्ती थाना का कार्य कुछ समय के लिए दूसरे थाने से संचालित किया जाएगा बता दें कि रायपुर में कोरोना संक्रमण भार वर्ग में फैल रहा है कल ही रायपुर में गोल बाजार का एक दुकानदार और अभनपुर के तीन सैलून संचालक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
