छत्तीसगढ़ में विधायक के संक्रमित होने का पहला मामला राजनांदगांव से, सुबह से 16 मरीज मिल चुके
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच एक विधायक भी कोरोना के चपेट में आ गए हैं। राजनांदगांव जिला के स्वास्थ विभाग ने पुष्टि की है कि राज नांदगांव जिले के एक विधायक समेत उनके कुछ समर्थक संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि विधायक किसी अंत्येष्टि में शामिल होने गए थे और आशंका जताई जा रही है कि यह संक्रमण होने वहीं से मिला है, स्वास्थय विभाग के सूत्रों का कहना है कि पहले भी इस अंत्येष्टि में शामिल होने वाले कई लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। विधायक के अलावा राजनांदगांव जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से कई लोग संक्रमित मिले हैं वहीं पूरे प्रदेश की बात करें तो सुबह से प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 16 नए मरीज मिले हैं इनमें एक 11 साल का बच्चा भी शामिल है जो कि बेमेतरा निवासी है किसी राजनीतिक व्यक्ति के संक्रमित होने का छत्तीसगढ़ का पहला मामला है । 1 विधायक निकला कोरोना पाजिटिव
बिग पॉइंट- राजनांदगांव जिले में मिले कोरोना 15 पॉजिटिव मरीज
1चौकी, 2 खैरागढ़, 1 डोंगरगांव, 7 राजनांदगांव शहर, बागनदी 1 तथा मोहला से 1मिले
सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री में लाने की तैयारी ,स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि
