T20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाज ने लिया रिटायरमेंट, वर्ल्ड कप से पहले फैंस के लिए बुरी खबर
Colin Munro Retires नई दिल्ली: आगामी जून से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। हालांकि इस टूर्नामेंट से पहले न्यूजीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाज कॉलिन मुनरो (Colin Munro) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वह टी20 क्रिकेट के शानदार खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें न्यूजीलैंड के स्क्वाड में चुना नहीं गया। जिसके बाद उन्होंने यह फैसला किया। बता दें कि मुनरो ने साल 2020 के बाद से न्यूजीलैंड के लिए एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला।
News | Colin Munro has announced his retirement from international cricket, officially calling time on an international career that spanned 123 matches. #CricketNationhttps://t.co/zl6sSl3w3n
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) May 9, 2024
संन्यास लेने की वजह
Colin Munro Retires संन्यास का ऐलान करने के बाद मुनरो ने कहा कि ब्लैक कैप्स (न्यूजीलैंड) के लिए खेलना उनके खेल करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि रही है। उन्हें अपने देश की जर्सी को पहनने से ज्यादा गर्व कभी महसूस नहीं हुआ और वह सभी फॉर्मेट में 123 बार ऐसा करने में सक्षम रहे। हालांकि उन्होंने काफी समय पहले आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था, लेकिन उन्होंने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी कि वह अपने फ्रेंचाइजी टी20 फॉर्म के दम पर वापसी करने में सक्षम हो सकते हैं। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के लिए ब्लैक कैप्स टीम के ऐलान के बाद उन्होंने कहा कि अब यह रिटायरमेंट लेने का सही समय है।
टी20 वर्ल्ड कप में नहीं मिली जगह
वहीं न्यूजीलैंड के कोच ग्रे स्टीड ने बताया कि टीम के चयन से समय मुनरो के बारे में सेलेक्टर्स ने सोचा था। लेकिन, काफी चर्चा होने के बाद भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। हालांकि, पिछले चार साल में भले ही उन्होंने एक भी इंटरनेशनल मुकाबले नहीं खेले हैं, लेकिन मुनरो ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में काफी नाम कमाया है। वह दुनियाभर के कई लीग में हिस्सा लेते हैं। फिलहाल उन्होंने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहा है, लेकिन वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे।
Colin Munro Retires ऐसा रहा करियर
Colin Munro Retires मुनरो ने न्यूजीलैंड के लिए एक टेस्ट, 57 वनडे और 65 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में तीन शतक जड़े हैं। 2018 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 47 गेंदों में शतक जड़ा था, जो उस समय न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 14 गेंदों में अर्धशतक भी बनाया है, यह भी ब्लैक कैप्स रिकॉर्ड है और टी20ई क्रिकेट में चौथा सबसे तेज है अर्धशतक है। न्यूजीलैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक भी उन्हीं के नाम ही है।