भाषण देते मंच पर बेहोश हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी-Video, केंद्रीय मंत्री ने हेल्थ पर दिया ये बड़ा अपडेट
Nitin Gadkari Health Update महाराष्ट्र समेत देशभर में गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म है. दूसरी ओर, तेज गर्मी के कारण चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तेज गर्मी के कारण बुधवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की यवतमाल के पुसद की सभा के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गयी. तेज गर्मी की वजह से उन्हें चक्कर आ गया. हालांकि कुछ देर के बाद उनकी स्थिति में सुधार हुई और उन्होंने फिर भाषण दिया.
बाद में उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर अपने स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि पुसद, महाराष्ट्र में रैली के दौरान गर्मी की वजह से असहज महसूस किया, लेकिन अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं और अगली सभा में सम्मिलित होने के लिए वरूड के लिए निकल रहा हूं. आपके स्नेह और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. बता दें कि कुछ दिन पहले ठाकरे गुट के विधायक कैलास पाटिल को भी गर्मी के कारण भाषण देते समय चक्कर आ गया था.
तेज गर्मी के कारण गडकरी को आया चक्कर
Nitin Gadkari Health Update यवतमाल के पुसद में बुधवार को एनडीए की उम्मीदवार राजश्री पाटिल के प्रचार के अवसर पर नितिन गडकरी की एक सभा आयोजित की गई थी. तय कार्यक्रम के मुताबिक नितिन गडकरी भाषण के लिए आये. जब वह भाषण दे रहे थे तो अचानक उन्हें चक्कर आ गया. वह गिरने वाले थे कि उसी समय नितिन गडकरी के अंगरक्षकों ने उन्हें पकड़ लिया. अन्य लोगों ने तुरंत उन्हें पानी पिलाने की कोशिश की. इसके बाद नितिन गडकरी को कुर्सी पर बैठाया गया. उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. इसके बाद उन्हें आयोजन स्थल के ग्रीन रूम में बैठाया गया है.
गडकरी ने फिर दिया भाषण, मांगी माफी
इनके अच्छे स्वास्थ्य की हम कामना करते हैं।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) April 24, 2024
चक्कर आने के कुछ देर के बाद नितिन गडकरी कुछ देर आराम करने के बाद फिर अपने भाषण के लिए मंच पर वापस आये. उन्होंने भाषण दिया. उन्होंने यवतमाल के नागरिकों से एनडीए की उम्मीदवार राजश्री पाटिल को वोट देने की अपील की.
Nitin Gadkari Health Update
नितिन गडकरी ने तबीयत खराब पर लोगों से क्षमा मांगी और तबियत खराब होने की वजह बताई. नितिन गडकरी ने कहा कि हेलीकॉप्टर का AC बंद था. सभा स्थल पर भी हवा की कमी थी. तापमान ज्यादा होने की वजह से थोड़ी तकलीफ हुई, इसके लिए वो क्षमा मांगते हैं. दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की एक चुनावी सभा के दौरान बेहोश होने की वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इनके अच्छे स्वास्थ्य की हम कामना करते हैं.