महापौर की भाभी, माता और भाई की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव,राजिम में महिला से 13 संक्रमित, शहर से आज 55,प्रदेशभर से आज 153 मिले, यहां पढ़ें रायपुर के किन किन इलाकों से कौन कौन मिला कोरोना पॉजिटिव

0

रायपुर से आज कोरोना संक्रमण के 55 नए मामले आये हैं। रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के बड़े भाई, माता जी और भाभी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि महापौर के भाई कहीं बाहर गए थे, हालांकि बताया जा रहा है कि वो भाई से कई दिनों से नहीं मिले थे। इसके अलावा अभनपुर की 1 संक्रमित महिला से 13 लोगो तक संक्रमण पहुँच गया है। वही Dks अस्पताल के 2 डॉक्टर समेत मरीज और कई हेल्थ वर्कर संक्रमित मिले हैं। वही गोल बाज़ार और गुढ़ियारी के कपड़ा दुकानदारों के संक्रमित होने के बाद उनके 2 कर्मचारी संक्रमित।मिले हैं। अभनपुर से 13, बजरंग चौक मठपुरैना, खरोरा, सताक्षी मंदिर,आजाद चौक थाना, पानी टंकी अमलीडीह के पास, चंगोराभाठा, कुशालपुर, तेलीबांधा थाना से 5,सेरीखेड़ी, रावतुपुरा कालेज सेंटर, 64 crpf बाराडेरा से 5,सुरजनगर लाभांडी,सिटी कोतवाली हाउसिंग,रावतपुरा फेस 1 साई मंदिर के पास, धनसूली धरसींवा,होटल आदित्य, प्रयास छात्रावास, गोल्डन ग्लोरी शंकर नगर,ढेबर पिंक सिटी अवंति विहार,गुलमोहर पार्क से 2,होटल अलनीयर, dks अस्पताल में डॉक्टर समेत 5,सत्यम चौक कचना,यूनिक पैराडाइस भाठागांव, चर्च के सामने अमलीडीह, शीतला मंदिर चंगोराभाठा, छत्तीसगढ़ नगर से 2,बिरगांव वार्ड 25,30, सरदार वल्लभभाई पटेल नगर से श्रमिक,कपड़ा दुकान के 2 कर्मचारी, itbp और crpf के जवान, asi और आरक्षक, होमगार्ड,स्टाफ नर्स,छात्र,ड्राइवर,हाउस वाइफ,होटल कर्मचारी,2 डॉक्टर,ड्रेसर,नर्स,सफाई कर्मी,वार्ड बॉय,2 फैक्टरी कर्मचारी संक्रमित मिले हैं।

प्रदेश का आज का कोरोना अपडेट ….
छत्तीसगढ़ में आज मिले 146 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
राज्य में अब तक 3679 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।
प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 761 हो गई है।
प्रदेश में अब तक 15 लोगों की कोरोना से हुई मौत हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ में अब तक 2903 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
छत्तीसगढ़ में आज 68 मरीज स्वस्थ हुए हैं। आज
रायपुर से 56
नारायणपुर से 38
बाजापुर से 13
कोरबा से 9
सरगुजा से 6
बलरामपुर से 5
बिलासपुर से 5
जांजगीर से 3
दंतेवाड़ा से 2
कांकेर से 2
बेमेतरा से 2
दुर्ग से 1
राजनांदगांव से 1
कवर्धा से 1
सूरजपुर से 1
जशपुर से 1 व्यक्ति संक्रमित मिला है।

फ़ाइल फ़ोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed