नाइट क्लब में लगी भीषण आग, अब तक 29 की मौत, कई घायल
Istanbul Nightclub Fire तुर्किए के इस्तांबुल में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक नाइट क्लब में आग लग गई. आग की चपेट में आकर अबतक 29 लोगों की मौत होने की खबर मिली है. हादसे में कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. इसके साथ ही आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है. इस्तांबुल के गवर्नर कार्यालय ने बताया है कि शहर के बीचों बीच स्थित एक नाइट क्लब में मरम्मत का काम चल रहा था, इसी दौरान इस क्लब में आग लग गई.
5 लोग हुए गिरफ्तार
Istanbul Nightclub Fire
Istanbul Nightclub Fireमामले से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को नाइटक्लब में रीनोवेशन का काम चल रहा था. इस दौरान क्लब में भीषण आग लग गई. इस हादसे में लगभग 29 लोगों की मौत हो गई. क्लब के प्रबंधकों समेत कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर कई अग्निशमन और चिकित्सा टीमों को भेजा गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसे में मारे गए सभी लोग रीनोवेशन के काम में शामिल थे.