‘मैं अपनी बीवी से परेशान हो गया हूं, रात भर ईसा मसीह – ईसा मसीह करती है’… धर्मांतरण के दबाव में युवक ने की आत्महत्या

Man Committed Suicide धमतरी। पत्नी व ससुरालियों द्वारा मतांतरण करने के लिए दबाव बनाने से तंग आकर युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने मृत युवक की पत्नी, सास-ससुर, डेढ़सास और साली के खिलाफ जुर्म दर्ज कर चार को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपित साली फरार है।

अर्जुनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पोटियाडीह निवासी लीनेश साहू 30 वर्ष ने छह दिसंबर की रात अपने घर में पत्नी व ससुरालियों द्वारा मतांतरण कराने के लिए दबाव बनाने से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में आठ दिसंबर को अर्जुनी पुलिस ने जांच के दौरान सूचक खूबचंद साहू पुत्र शत्रुधन साहू, मृतक के पिता प्रेमनाथ साहू पुत्र बंशी लाल साहू, मृतक की मां सुमित्रा साहू पति प्रेमनाथ साहू, गवाह मीलेन्द्र साहू पुत्र द्वारिका प्रसाद साहू, परमेश्वर साहू पुत्र दया राम साहू, गुलशन साहू पुत्र थानू साहू से पूछताछ कर कथन लिया गया।

Man Committed Suicide जांच पर पाया गया कि मृतक लीनेश साहू का विवाह सितंबर 2023 में संत कबीर आश्रम पोटियाडीह में जयमाला डाल कर हुआ था। शादी के करीब तीन-चार माह बाद से मृतक की पत्नि करूणा साहू, सास गौरी साहू, ससुर राजकुमार साहू, डेढ़सास किरण साहू एवं साली कनिष्का साहू के द्वारा मृतक एवं उनके माता पिता को दूसरे धर्म को अपनाने के लिए लगातार दबाव डाल रहे थे।

मृतक एवं उनके माता-पिता दूसरे धर्म को अपनाने से मना करने पर उनके साथ ये सभी लोग लड़ाई झगड़ा करते थे, जिससे परेशान एवं प्रताड़ित होकर मृतक अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करना पाया गया, जो अपराध धारा 108 3(5) बीएनएस का घटित होना पाये जाने पर आरोपित राजकुमार साहू 54 वर्ष ग्राम चुनाभट्ठी वार्ड क्रमांक 14 रायपुर थाना गंज जिला रायपुर , गौरी साहू 48 वर्ष ग्राम चुनाभट्ठी वार्ड क्रमांक 14 रायपुर थाना गंज जिला रायपुर, करूणा साहू 27 वर्ष ग्राम पोटियाडीह जिला धमतरी, किरण साहू 31 वर्ष फाफाडीह रमण मंदिर वार्ड कमांक 14 रायपुर थाना गंज जिला रायपुर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। वहीं आरोपित कनिष्का साहू फरार है। पुलिस उसे पकड़ने में जुटी हुई है।

naidunia_image

शव के पास मिला मोबाइल में साक्ष्य

Man Committed Suicide थाना अर्जुनी द्वारा जांच के दौरान घटना स्थल निरीक्षण के दौरान मृतक के शव के पास उनका मोबाईल मिला, जिसमें मृतक अपने आत्महत्या का कारण अपनी पत्नि करूणा साहू, अपनी सास गौरी साहू, ससुर राजकुमार साहू, डेढ़सास किरण साहू एवं साली कनिष्का साहू को दूसरे धर्म को अपनाने के लिए बार-बार दवाब डाल कर परेशान करने से प्रताड़ित होकर आत्महत्या करना मैसेज लिखकर अपने व्हाट्सप स्टेटस में एवं अपने बहन दमाद गुलशन साहू को सात दिसंबर को 3:43 बजे एएम को भेजा गया था। मोबाईल के व्हाट्सप स्टेटस एवं मैसेज का स्कीनशाट लेकर पंचनामा तैयार कर जब्त किया गया एवं मृतक के मोबाईल को जब्त किया गया है।

पत्नी व ससुराल के अन्य सदस्यों ने मतांतरण का दबाव बनाया, तो परेशान युवक ने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या से पहले युवक ने अपने मोबाइल पर इसका उल्लेख करके आरोप भी लगाया। अब युवक का व्हाट्सएप स्टेटस सोशल मीडिया में वायरल है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय धमतरी से लगे ग्राम पंचायत पोटियाडीह का यह मामला है। ग्राम पंचायत पोटियाडीह निवासी युवक लिनेश साहू ने रात में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार को जिला अस्पताल धमतरी में शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव स्वजनों को सौंप दिया। पुलिस युवक के परिजन और उसके ससुराल वालों से पूछताछ कर रही है।

Man Committed Suicide वायरल हुआ युवक का व्हाट्सएप स्टेटस

मैं अपनी बीवी से परेशान हो गया हूं। मेरे को धर्म परिवर्तन करने के लिए बहुत ज्यादा परेशान करती है। ईसा मसीह, ईसा मसीह करके मेरे को रात भर परेशान करती है। ससुराल जाता हूं तो उसकी मां, बड़ी बहन, छोटी बहन सब मुझे धर्म परिवर्तन के लिए बहुत ज्यादा परेशान करते हैं। बोलते हैं- तू आ जा, फिर तेरे मां पापा को भी मना लेंगे। यही कारण है कि मैंने कभी वहां खाना नहीं खाया।

युवक ने आगे लिखा- ससुराल वाले पहले से ही बहुत ज्यादा झूठ बोलते हैं। आठवीं क्लास तक पढ़ी है, जबकि शादी के समय 12वीं पास बताया था। हफ्ते में जो कमाता था, वो बीवी को देता था। फिर बोली मुझे हफ्ता में 500 रुपए चाहिए, तो उतना ही दे रहा था। न ही कभी प्यार से बात नहीं करती।

You may have missed