गर्लफ्रेंड के टॉर्चर से युवक ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा-“मैं लड़का हूं, मेरी कोई नहीं सुनेगा… इसलिए जान दे रहा हूं”

Man Commits Suicide इंदौर में एक युवक ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। वह अन्नपूर्णा क्षेत्र में रहता था। मंगलवार दोपहर घर से निकला था। तीन घंटे बाद परिजनों को उसकी आत्महत्या की खबर मिली। रितिक पिता प्रताप बछाने लोडिंग रिक्शा चलाने का काम करता था। सुसाइड नोट में उसने लिखा कि मैं निर्दोष हूं, लेकिन लड़का हूं। मेरी कौन सुनेगा, इसलिए जान दे रहा हूं। उसने अपनी मौत के लिए अपनी प्रेमिका और उसके भाई को जिम्मेदार बताया। दरअसल वह अपनी प्रेमिका की ब्लैकमेलिंग और उसके भाई की प्रताड़ना से परेशान था।

मैं रोज उसे काॅलेज छोड़ने जाता था, गिफ्ट दिए

Man Commits Suicide रितिक ने सुसाइड नोट में लिखा कि मेरा उससे एक साल से अफेयर था। वह मेरे साथ भागकर शादी करना चाहती थी। मैं उससे सच्चा प्यार करता था। कभी गलत नहीं किया। उसे रोज काॅॅलेज छोड़ने जाता था। उसे लिपस्टिक, जूते, चप्पल, कपड़े लाकर दिए, लेकिन उसने मुझे ब्लैकमेल किया। उसका भाई रात को मेरे घर आकर मुझे और मेेरे परिवार को धमकाता था।

Man Commits Suicide

उसने मेरा मोबाइल छीनकर सारे सबूत भी नष्ट कर दिए, ताकि उसकी बहन की बदनामी न हो। मैं उसकी धमकियों से परेशान हो चुका हूं। मेरी मौत के बाद पुलिस मेरे परिवार वालों को सुरक्षा दें, वे निर्दोष हैं। रितिक ने यह भी लिखा कि मेरी मौत के जिम्मेदार मेरी प्रेमिका और उसका भाई है। दोनों को सजा देकर पुलिस मुझे न्याय दिलाएगी।

मैं लड़का हूं, मेरी कोई नहीं सुनेगा... 6 पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर दी जान

मां, तुम टेंशन मत लेना

Man Commits Suicide रितिक ने सुसाइड नोट में लिखा कि मां तुम टेंशन मत लो, मेरे पास इसके सिवा कोई रास्ता नहीं था। तुम अच्छी तरह से रहना। मेरी एक्टिवा ब्रिज के नीचे खड़ी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के मोबाइल की भी जांच की जा रही है।

You may have missed