‘मुझे जिंदगी से प्यार नहीं…’, पत्नी को मैसेज कर नदी में कूदा युवक, सुसाइड नोट में लिखी वजह
Man Commits Suicide मध्य प्रदेश के उज्जैन में सुबह भाई को छोड़कर घर लौट रहे एक युवक ने अचानक अपनी पत्नी को मैसेज किया कि “अब मुझे जिंदगी से प्यार नहीं है और मैं शिप्रा नदी के पुल से कूद कर आत्महत्या कर रहा हूं” अचानक आए इस मैसेज को देखकर पत्नी घबरा गई और उसने घर के अन्य लोगों के साथ मिलकर तुरंत पति को खोजने का प्रयास किया. यह लोग युवक की तलाश कर ही रहे थे कि उन्हें पता चला कि युवक ने अपनी जान दे दी है.
परिजनों को मालूम हुआ की शांति पैलेस के पीछे हाटकेश्वर ब्रिज से किसी युवक ने छलांग लगा दी है. इसके बाद परिजन वहां पहुंचे और जब नदी से शव बाहर निकाला गया तो परिजन गमगीन हो गए क्योंकि यह शव उसी युवक का था जिसकी वह तलाश कर रहे थे. पूरा मामला थाना नीलगंगा का है जिसकी जानकारी देते हुए सीएसपी दीपिका शिंदे ने बताया कि शांति पैलेस के पीछे स्थित तिरुपति प्लैटिनम कॉलोनी में रहने वाले तीस साल के विश्वास ने आज सुबह शिप्रा नदी में कूदकर अपनी जान दे दी.
मरने से पहले पत्नी को किया मैसेज
Man Commits Suicide हर दिन की तरह ही अपने भाई को इंदौर छोड़ने के लिए विशाल ट्रायल ट्रेवल्स की बस लेकर पहुंचा, जहां से भाई को छोड़ने के बाद वापस लौटते समय अचानक विश्वास को न जाने क्या हुआ कि उसने अपनी पत्नी को मोबाइल पर मैसेज किया कि वह घर छोड़कर शिप्रा में डूबने जा रहा है. उसने आगे लिखा की उसने सुसाइड नोट में उन सभी का नाम लिख दिया है जो कि उसे परेशान कर रहे थे.
पुल से कूदकर दी जान
इस मैसेज के बाद पत्नी और परिवार के लोग कुछ समझ पाते और विश्वास को खोज पाते, इसके पहले ही हाटकेश्वर ब्रिज के पास उसके कूदने की सूचना मिली. सीएसपी दीपिका शिंदे ने बताया की मामले की जानकारी लगते ही तेराक दल के माध्यम से युवक का शव नदी से बाहर निकलवाया गया. इसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है. सीएससी दीपिका शिंदे ने बताया कि अभी इस मामले में किसी के बयान नहीं हुए हैं. हमारी टीम यह जानने में जुटी हुई है कि आखिर ऐसा क्या कारण था जिसके कारण विश्वास ने पुल से कूदकर अपनी जान दे दी.
कर्ज से परेशान था मृतक विशाल
Man Commits Suicide दुसरी ओर मृतक के काका किशोर मालानी ने बताया कि विश्वास कर्ज से परेशान था, जिसे आए दिन कुछ लोग पैसों को लेकर परेशान करते थे और शायद इसी कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को विश्वास की उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला है. इस पर उसने उसे आए दिन परेशान करने वाले कुछ लोगों के नाम लिखा हैं.
Man Commits Suicide ऑनलाइन व्यवसाय करता था विशाल
विश्वास की मौत के मामले में पुलिस की जांच में उन्हें पता चला है कि वह कोई ऑनलाइन व्यवसाय करता था. पुलिस ने मृतक के पास से सुसाइड नोट तो जब्त किया ही है लेकिन उसके साथ ही पुल से मृतक की चप्पल और उसकी गाड़ी की चाबी जप्त की गई है, जिसे पुल पर छोड़कर मृतक नीचे कूद गया था. वैसे पुलिस ने अब तक मृतक के परिजनों के बयान नहीं ले पाई है. इन बयानों के बाद पुलिस को यह मामला सुलझाने में और भी मदद मिलेगी.