गर्लफ्रेंड की हुई सगाई, लवर ने गम में पीया जहर… अब मांग रहा जीवन की भीख, जानिए क्या है पूरा मामला

CMO Arrested In Rape Case

Lover Attempet Suicide कहते हैं जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं. किसका साथ हमारे साथ कितना है ये हम तय नहीं कर सकते. ऐसे में कई बार ऐसा होता है की दो लोग जो एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं अलग हो जाते हैं. लेकिन कई बार ये जुदाई का गम उनसे सहा नहीं जाता और वह आत्महत्या करने का प्रयास करते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ एमपी के शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा के मायापुर थाना क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले कुम्हारोंआ गांव में.

युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

Lover Attempet Suicide यहां एक प्रेमी ने प्रेमिका की दूसरी जगह सगाई होने के गम में जहर खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया. तबियत बिगड़ने पर परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं युवक अब खुद को बचा लेने की भी गुहार लगा रहा है. युवक ने बताया की उन दोनों ने संग जीने-मरने की कसमें खाईं थीं. जानकारी के मुताबिक प्रेमी युवक प्रवेश ने घर में रखी चूहे मारने की दवा पीकर सुसाइड करने का प्रयास किया.

जान बचाने की लगा रहा गुहार

Lover Attempet Suicide तबियत बिगड़ने के बाद प्रवेश को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान प्रवेश ने बताया कि उसका एक युवती के साथ पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चला आ रहा है.

Lover Attempet Suicide

युवक ने कहा की हम दोनों ने एक साथ जीने-मरने की कसमें खाई थीं, लेकिन अब उसकी प्रेमिका उन कसमों को तोड़ कर किसी और युवक के साथ शादी करने वाली है. उसकी शादी 15 अप्रैल को होनी है. इस बात को वह भूल नहीं पाया और उसने जहर पीकर जान देने का प्रयास किया. बता दें की युवक की हालत नाजुक बनी हुई है.