Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी ने तीसरी लिस्ट जारी की, कोयंबटूर से चुनाव लड़ेंगे अन्नामलाई, जानें डिटेल्स

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने कुल 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में सभी 9 उम्मीदवार तमिलनाडु के हैं। चेन्नई साउथ से पार्टी ने तेलंगाना की पूर्व गवर्नर तमिलिसाई सुंदरराजन को टिकट दिया है। तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के. अन्नामलाई को कोयम्बटूर से टिकट मिला है।

चेन्नई सेंट्रल से विनोज पी सेल्वम, वेल्लोर से डॉ. एसी शनमुगम, कृष्णागिरी से सी नरसिम्हन, नीलगिरी से डॉ. एल मुरुगन, पेरमब्दूर से टीआर पारिवेंधर, कन्याकुमार से पी. राधाकृष्णन, तूतुकुड़ी से एन.नागेंद्रन को पार्टी ने टिकट दिया है।

Lok Sabha Elections 2024:

Lok Sabha Elections 2024:  तेलंगाना राज्यपाल के पद से त्यागपत्र देने के एक दिन बाद सौंदर्यराजन बुधवार को बीजेपी में शामिल हुई थीं। उन्होंने 2019 में बीजेपी से इस्तीफा देकर तेलंगाना के राज्यपाल के रूप में कामकाज संभाला था। उन्हें 2021 में पुडुचेरी की उप राज्यपाल नियुक्त किया गया था। बासठ वर्षीय सौंदर्यराजन स्त्रीरोग विशेषज्ञ हैं और दो दशक से भी पहले भाजपा में शामिल हुई थीं।

You may have missed