NDA की सरकार बनने जा रही… तीसरे कार्यकाल में देश बड़े फैसलों का गवाह बनेगा, जीत के बाद बोले PM मोदी

हम सरकार बनाने जा रहे हैं
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं देश में तीसरी बार NDA की सरकार बनाने के लिए जनता जनार्दन को प्रणाम करता हूं कि उन्होंने विकास और विरासत की गारंटी पर मुहर लगाया। मैं देश वासियों को अपना प्रचंड समर्थन देने के लिए जनता के सामने नतमस्तक हूं।
मां के जाने के बाद मेरा पहला चुनाव

Lok Sabha Election Result 2024 वो मिलकर भी…
अपने विजय भाषण के दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए PM मोदी ने कहा कि वो मिलकर भी उतनी सीट नहीं जीत पाए। जितनी बीजेपी ने अकेले जीती है। मैं आप लोगों को यकीन दिलाता हूं कि मेरे तीसरे कार्यकाल में देश बड़े फैसलों का गवाह बनेगा और ये मोदी की गारंटी है। देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए NDA सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
&
Speaking from @BJP4India HQ. https://t.co/x2neIsArbi
— Narendra Modi (@narendramodi) June 4, 2024
nbsp;
भ्रष्टाचार को उखाड़ फेकेंगे
Lok Sabha Election Result 2024 प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बदलते युग के साथ भ्रष्टाचार की समस्या भी जटिल होती जा रही है। NDA सरकार के तीसरे कार्यकाल में हम भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए देश हमेशा दल से ऊपर रहा है। इसलिए हम देश के विकास के लिए दल से ऊपर उठकर काम करेंगे।