Lok Sabha Election: ‘गरीबों का अधिकार छीनना चाहती है भाजपा’, बिलासपुर में मोदी सरकार पर जमकर बरसे राहुल गांधी
Lok Sabha Election: बिलासपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। इस दौरान भाजपा पर जमकर हमला बोला।
Lok Sabha Election:
Lok Sabha Election: उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पहले 400 पार का नारा दे रहे थे और अब 150 पार भी नहीं बोल रहे। उन्होंने आगे कहा कि जनता समझ गई है कि BJP के लोग 400 पार के नारे की आड़ में संविधान और गरीबों के अधिकार छीनना चाहते हैं।
#WATCH | Addressing a public rally in Chhattisgarh's Bilaspur, Congress leader Rahul Gandhi says, "This election is about saving democracy, the Constitution, reservation and rights of the poor… Nothing will be left without the Constitution for the country's poor…" pic.twitter.com/ukKDm4HpsD
— ANI (@ANI) April 29, 2024
संविधान, बचाने के बारे में है यह चुनावः राहुल गांधी
Lok Sabha Election: उन्होंने आगे कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र, संविधान, आरक्षण और गरीबों के अधिकारों को बचाने के बारे में है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि देश के गरीबों के लिए संविधान के बिना कुछ भी नहीं छोड़ा जाएगा।