‘वोट नहीं दोगे तो हिसाब-किताब भी होगा,’ लोकसभा चुनाव से पहले दिग्गज नेता ने दी धमकी
लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) को लेकर पार्टियां जोरों-शोरों से तैयारी में लगी हुई हैं. ऐसे में बयानबाजी का दौर भी शुरु हो गया है. इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव (SP Leader Shivpal Yadav) का एक हैरान कर देने वाला बयान सामने आया है. उन्होने एक जनसभा के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वोट नहीं दोगे तो हिसाब-किताब भी होगा. अब शिवपाल यादव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral) हो रहा है.
शिवपाल यादव ने बदायूं में एक चुनावी मंच पर कहा,’हम सभी से वोट मांगेगे, जो देगा वो ठीक है नहीं तो अपने लोग तो हैं ही जो लाखों वोट से जिता देंगे. जो देगा वो ठीक है नहीं तो पहले वोट तो नहीं तो फिर हिसाब किताब भी होगा.’ शिवपाल यादव के साथ मंच पर सपा के कई नेता और कार्यकर्ता भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कई तरह के सवाल उठाए हैं.
बदायूं से बेटे को मिल सकता है टिकट?