Lok Sabha Election 2024: ‘अच्छी नींद के लिए एक्स्ट्रा पेग लगाएं’…बीजेपी नेता ने महिला मंत्री को दिया सुझाव

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है. इस बीच कर्नाटक बीजेपी नेता संजय पाटिल ने कांग्रेस नेता और राज्य की महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर को लेकर ऐसे टिप्पणी की है, जिससे विवाद छिड़ गया है. पाटिल ने लक्ष्मी हेब्बालकर को रात में अच्छी नींद के लिए ‘एक अतिरिक्त पैग’ लेने का सुझाव दिया.  बेलगावी में एक सभा में हेब्बालकर पर कटाक्ष करते हुए पूर्व बीजेपी विधायक संजय पाटिल ने कहा, “मैंने कर्नाटक में आठ अलग-अलग क्षेत्रों में प्रभारी के रूप में काम किया है. बेलगावी में बड़ी संख्या में महिलाएं बीजेपी के समर्थन में सामने आ रही हैं. इसलिए मैं चाहता हूं कि मेरी बड़ी बहन (लक्ष्मी हेब्बालकर) नींद की गोली ले लें या अच्छी नींद पाने के लिए एक अतिरिक्त पेग लें.”

Lok Sabha Election 2024 कांग्रेस ने किया पलटवार

उनके बयान के बाद कर्नाटक कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि संजय पाटिल ने लक्ष्मी हेब्बालकर पर टिप्पणी करके पूरे महिला समुदाय को निशाना बनाया और अपमानित किया. पार्टी ने यह भी कहा कि बीजेपी का महिला विरोधी रवैया बढ़ता जा रहा है. कर्नाटक कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “जो कोई भी महिलाओं को इस तरह की दृष्टि से देखता है तो इसका मतलब है कि उसका पतन शुरू हो गया है. बीजेपी और जनता दस सेक्यूलर (जेडीएस) पार्टियों का पतन शुरू हो गया है, इसलिए उनका महिला विरोधी रवैया बढ़ रहा है. कौरवों और रावण की तरह बीजेपी और जेडीएस का भी निश्चित रूप से विनाश होगा.”

कर्नाटक में कब होगा मतदान?

Lok Sabha Election 2024हेब्बालकर के बेटे मृणाल रवींद्र हेब्बालकर बीजेपी उम्मीदवार और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार के खिलाफ बेलगावी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. कर्नाटक की 28 लोकसभा सीट के लिए दो चरणों में वोटिंग होगी. यहां 26 अप्रैल और फिर 7 मई को वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे.

2019 में बीजेपी ने मारी थी बाजी

Lok Sabha Election 2024 कर्नाटक में कांग्रेस और एनडीए के बीच सीधा मुकाबला है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने कर्नाटक में 25 सीटें जीती थीं. वहीं, कांग्रेस महज एक सीट जीत सकी थी. वहीं, एक सीट जेडीएस के खाते में गई थी और एक सीट अन्य ने जीती थी.

You may have missed