कांग्रेस दफ्तर के बाहर लाठी डंडों से हमला! कई गाड़ियों में तोड़फोड़, देखें Video

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस दफ्तर में रविवार देर रात कई लोगों ने हमला कर दिया और जमकर उत्पात मचाया. इन लोगों ने कांग्रेस दफ़्तर के बाहर खड़ी कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की और उनके शीशे तोड़ डाले. हंगामा करने के बाद सभी आरोपी भाग निकले. कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी और स्मृति ईरानी पर आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में ये किया गया.

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने इसका वीडियो शेयर किया है. सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस दफ़्तर के बाहर खड़ी गाड़ियों में भाजपा के लोगों ने तोड़फोड़ की और पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ रखे बैठा रहा है. कांग्रेस ने कहा कि भाजपा हार की बौखलाहट से ये कर रही है.

कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो

Lok Sabha Election 2024: सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर इस घटना का वीडियो शेयर किया है. जिसके साथ लिखा, ‘अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों की तोड़फोड़ की गई. पुलिस मूकदर्शक बनी रही और भाजपाई गुंडागर्दी करते रहे. हवा का रुख़ बदल गया है, गाड़ियां तोड़ने से बात नहीं बनेगी भाजपाईयों!’

 

You may have missed