पूर्व सीएम के गढ़ में भिड़े BJP और Congress कार्यकर्ता, पोलिंग बूथ पर हुई मारपीट, तोड़ फेंकी कुर्सियां

Lok Sabha Chunav छिंदवाड़ा. पूर्व सीएम कमलनाथ का गढ़ कहे जानेवाले छिंदवाड़ा में स्थित एक पोलिंग बूथ पर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हो गई है। इस दौरान वोटर लिस्ट भी फाड़कर फेंकी गई। वहीं एक दूसरे पर कुर्सियां भी फेंकी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

नकुलनाथ और विवेक बंटी साहू में टक्कर

Lok Sabha Chunav छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस के नकुलनाथ और भाजपा के विवेक साहू के बीच कांटे की टक्कर है। 2019 में इसी सीट पर नकुलनाथ ने कब्जा किया था। आपको बतादें कि इस सीट पर पिछले 44 साल से पूर्व सीएम कमलनाथ या उनके परिवार का ही कोई सदस्य सीट पर काबिज रहा है। हालांकि इस बार दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर है। अब रिजल्ट ही बताएगा कि यहां से किसकी जीत होती है और किसकी हार।

पांडाल में जमकर हुई मारपीट

Lok Sabha Chunav एमपी के छिंदवाड़ा जिले के वार्ड क्रमांक 25 बूथ क्रमांक 278 पर शुक्रवार को मतदान के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसमें देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई और एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकने से लेकर मारपीट तक होने लगी। ऐसे में कुछ लोग तो वहां से मौका देखकर खिसक भी लिये। जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया।

Lok Sabha Chunav हॉट सीट पर विवाद, फाड़ी मतदाता सूची

आपको बतादें कि छिंदवाड़ा एमपी की हॉट सीटों में गिनी जाती है। क्योंकि ये पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ का गढ़ है। यहां से लगातार कमलनाथ को जीत मिलती आई है। वैसे पहले चरण में शुक्रवार को एमपी में 6 सीटों पर मतदान चल रहा है। इस सीट पर पोलिंग बूथ पर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुई मारपीट और कुर्सियों की तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिस भी मामले को शांत करने की कोशिश कर रही है। लेकिन कार्यकर्ता का आक्रोश कम नजर नहीं आ रहा। उन्होंने मतदाता सूची भी फाड़कर फेंकी।

You may have missed