रायपुर में फिर सामने आई चाकूबाजी की वारदात: ट्रांसजेंडर पर हमला, आरोपी सोनू नायक गिरफ्तार

Knife Attack In Raipur रायपुर – राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कोटा इलाके के BSUP कॉलोनी में एक और चाकूबाजी की घटना हुई, जिसमें आरोपी सोनू नायक और उसके साथियों ने पवन तांडी और तारा नामक ट्रांस जेंडर पर हमला किया।

Knife Attack In Raipur प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गणेश पंडाल पर ट्रांसजेंडर और उसके साथी नाचने गए थे, इसी दौरान आरोपी और उसके साथियों द्वारा छेड़छाड़ और गंदे इशारे करने के चलते विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने अपने पास रखे चाकू से तारा और उसके साथी पवन तांडी पर हमला किया, जो पवन के कमर में जाकर फंस गया। शातिर आरोपी मौके से फरार हो गए।

Knife Attack In Raipur वारदात के बाद पुलिस की कई टीमें सक्रिय हुई और आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू की। हरसंभव ठिकानों पर दबिश देने के बाद आरोपी सोनू नायक को रायपुर में धर दबोचा गया। फिलहाल सरस्वती नगर थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

Knife Attack In Raipur

Knife Attack In Raipur पुलिस ने बताया कि आरोपी सोनू नायक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पवन तांडी और तारा का इलाज चल रहा है।