Jashpur Road Accident : दो बाइक में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, एक बाइक में लगी आग, पांच की मौत
जशपुरनगर। Jashpur Road Accident : प्रदेश में सड़क हादसों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं । ताजा मामला जशपुर जिले का है जहां दो बाइक के बीच हुई सीधी भिड़त में बाइक पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद एक बाइक में आग लग गई। जिसे घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने मशक्कत के बाद बुझाई। घटना जिले के तुमला थाना क्षेत्र के गंझियाडीह में काजू बाड़ी के पास शुक्रवार की देर रात हुई।
Jashpur Road Accident : बाइक के आपस में भिड़त के बाद,सड़क में हुई घर्षण से एक बाइक में आग लग गई। जिसे आसपास मौजूद लोगों ने बुझाया। इस भीषण दुर्घटना में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
Jashpur Road Accident : गंभीर रूप से घायल हुए एक बाइक सवार को कोतबा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ के मेडिकल कालेज ले जाया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Jashpur Road Accident :
मृतकों की पहचान कोल्हेनझरिया निवासी खगेश्वर धोबी और उमाशंकर और गंझियाडीह निवासी चंदन नायक व दिलबंधु शामिल हैं। एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।