Indian Railways : छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 1 दर्जन ट्रेने फिर हुई प्रभावित… इन ट्रेनों का रूट बदला, देखें पूरी लिस्ट

Indian Railways: बिलासपुर. छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों को रेलवे ने फिर से रद्द कर दिया है. रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 1 दर्जन ट्रेने फिर से प्रभावित होगी. 1 ट्रेन को रेलवे ने रद्द किया है, कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है और 5 ट्रेनें ऐसी है जो देरी से चलेगी.

Indian Railways रेलवे अधिकारियों के मुताबिक दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आदित्यपुर-खड़गपुर रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन को आदित्यपुर स्टेशन से जोड़ने का कार्य ब्लॉक लेकर किया जाएगा. यह कार्य दिनांक 16 से 27 सितम्बर, 2024 तक किया जाएगा.

रद्द होने वाली गाडियां

दिनांक 28 सितम्बर 2024 को गाड़ी संख्या 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियाँ :-

दिनांक 27 सितम्बर 2024 को आरा से चलने वाली 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चांडिल- कान्ड्रा जंक्शन –सिनी होकर रवाना होगी.

दिनांक 28 सितम्बर 2024 को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सिनी- कान्ड्रा जंक्शन- चांडिल होकर रवाना होगी.

Indian Railways 28 सितम्बर 2024 को हावड़ा से चलने वाली 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खड़गपुर–मिदनापुर-चांडिल-कान्ड्रा जंक्शन–चक्रधरपुर होकर रवाना होगी.

दिनांक 18 सितम्बर 2024 को रानी कमलापति से चलने वाली 22169 रानी कमलापति-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चक्रधरपुर-कान्ड्रा जंक्शन–आद्रा–मिदनापुर-खड़गपुर होकर रवाना होगी.

Indian Railways देरी से रवाना होने वाली गाडियाँ :-

दिनांक 28 सितम्बर 2024 को जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20827 जबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस 3.00 घंटे देरी से रवाना होगी.

दिनांक 27 सितम्बर, 2024 को योग नगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी.

दिनांक 28 सितम्बर, 2024 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी.

दिनांक 29 सितम्बर, 2024 को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति- सांतरागाछी एक्सप्रेस 02 घंटे 15 मिनिट देरी से रवाना होगी.

दिनांक 22 सितम्बर, 2024 को मुंबई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12809 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी.

You may have missed