भारत की T20 WC में पाकिस्तान पर सातवीं जीत, रोमांचक मैच में छह रन से हराया, बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच
IND vs PAK: 9 जून, वो तारीख जो पाकिस्तान के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच महाजंग में रोमांच का डबल डोज देखने को मिला. पूरे मैच में पाकिस्तान की पकड़ थी, लेकिन आखिरी 5 ओवरों में ऐसी बाजी पलटी कि किसी को भी रोहित- विराट के विकेट का मलाल नहीं रहा. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 रन से रोमांचक अंदाज में धूल चटाई. यादगार जीत का क्रेडिट टीम इंडिया 2 खिलाड़ियों को जाए तो गलत नहीं होगा. एक ने बल्लेबाजी में टीम की लाज बचाई तो दूसरे ने गेंदबाजी में ब्रेक थ्रू दिलाकर पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर दिया.
Bumrah breathed absolute fire! 🔥
He bagged his 2⃣nd Player of the Match award in a row in the #T20WorldCup as #TeamIndia bagged their 2⃣nd win in a row! 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/M81mEjp20F#INDvPAK | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/jRT2qcPx9S
— BCCI (@BCCI) June 9, 2024