इस जिले में 6 जुलाई तक 8वीं तक के स्कूल बंद, डीएम ने दिए आदेश
Heavy Rain Alert In Gorakhpur: पूर्वी यूपी में अगले चार दिनों तक भारी बारिश और वज्रपात के अलर्ट को देखते हुए कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल 6 जुलाई तक बंद रहेंगे. गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने ये आदेश जारी किया है. आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले स्कूल और कॉलेज के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. गोरखपुर में बीते दो दिनों में 54 और 74 मिमी वर्षा यानी 128 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.
गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के बाद ये आदेश जारी किया है. अगले चार दिन जनपद में भारी से भारी बारिश और वज्रपात की संभावना को देखते हुए सभी राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.
भारी बारिश के अलर्ट के बाद स्कूल बंद
Heavy Rain Alert In Gorakhpur: जिलाधिकारी ने सभी तहसील और संबंधित विभाग को इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. कोई विद्यालय इस आदेश की अवहेलना करता है तो आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के अंतर्गत उनके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. डीएम के आदेश के बाद बच्चों के परिजनों को भी राहत मिली है. बारिश में बच्चों को स्कूल भेजने खासी परेशानी उठानी पड़ती है.
Heavy Rain Alert In Gorakhpur: मौसम विभाग की ओर जारी बुलेटिन और चेतावनी के आधार पर जनपद में दो दिनों में 54 मिमी और 74 मिमी यानी कुल 128 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. अभी वर्षा जारी है. इसके दृष्टिगत आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30 (2) में प्रदत्त शक्तियों और कृत्य के आधार पर नाजुक समूह व छात्रहित को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है.
Heavy Rain Alert In Gorakhpur:
यूपी के गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंडा, आजमगढ़ और अंबेडकर नगर में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है. सचेत ऐप के माध्यम से जनपदों और आसपास के इलाके के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बिजली गिरने और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.