महिला ASI और कांस्टेबल को हुआ प्यार; चुनाव ड्यूटी में गए तो फिर नहीं लौटे, दोनों हुए सस्पेंड

Gwalior ASI and Constable :  मध्य प्रदेश के गवालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां आईजी रेंज में तैनात एक आरक्षी और एक SI लापता हो गए हैं। बताया गया कि दोनों चुनाव की ड्यूटी के बाद से ही गायब हैं। परिजनों की शिकायत पर दोनों को सस्पेंड कर दिया है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।

8 मई से ही लापता है महिला ASI और कांस्टेबल

ग्वालियर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ऑफिस में तैनात महिला सहायक उप-निरीक्षक (ASI) के साथ ही साथ एक आरक्षी लापता 8 मई से ही लापता है। चुनाव में ड्यूटी के लिए दोनों निकले थे लेकिन वापस नहीं पहुंचे। दोनों का फोन बंद होने से परिवार वाले चिंतित हो गए और आईजी ऑफिस में पूछताछ के लिए पहुंचे तो पता चला कि दोनों ऑफिस में भी मौजूद नहीं है।

दोनों ने कर ली शादी?

Gwalior ASI and Constable : महिला ASI के पिता ने आईजी अरविंद सक्सेना से मुलाकात कर बताया कि उनकी बेटी का प्रेम संबंध आरक्षक के साथ चल रहा था। ऐसे में आशंका है कि दोनों साथ में कहीं चले गए हैं, शादी कर ली है। पिता की शिकायत के बाद IG सक्सेना ने बिना बताए गैर हाजिर होने पर निलंबित कर दिया है।

महिला ASI का नाम निशा जैन तो आरक्षक का नाम अखंड प्रताप सिंह यादव है। दोनों का धर्म अलग होने की वजह से परिवार के बीच शादी को लेकर सहमति नहीं बन पा रही थी। हालांकि दोनों शादी पर अड़े हुए थे। दोनों 7 मई मतदान के अगले दिन ड्यूटी पर जाने की कहकर घर से निकले और गायब हो गए, जिसके बाद महिला एएसआई के परिवार ने कंपू थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई।

Gwalior ASI and Constable :

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली है कि दोनों ने शादी कर ली है। दोनों की दिल्ली में होने की खबर भी पुलिस अधिकारियों काे मिली है। हालांकि आईजी अरविंद सक्सेना का कहना है कि दोनों शादी करने के लिए स्वतंत्र हैं क्योंकि दोनों की शादी पहले नहीं हुई है। हालांकि बिना बताए गैर हाजिर होने की वजह से उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।

You may have missed