गरियाबंद में सड़क हादसा: तीजा पर बहन को लेने जा रहे दो भाइयों की मौत, अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्‍कर

Gariyaband Road Accident गरियाबंद। छत्‍तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 130 सी के कोडोहरदी मोड़ के पास हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। घटना के बाद दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि दोनों मृतकों के सिर के चिथड़े उड़ गए।

Gariyaband Road Accident प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों मृतक युवक धमतरी जिले के नगरी के निवासी थे। मृतकों की पहचान गजेंद्र ध्रुव और दयालु ध्रुव के रूप में हुई है। दोनों युवक तीजा पर्व के अवसर पर अपनी बहन के घर कोडोहरदी जा रहे थे। बहन को तीजा लेने के लिए घर से निकले गजेंद्र और दोस्त दयालु की जान इस हादसे में चली गई।

Gariyaband Road Accident घटना के बारे में पता चलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस को फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि हादसे के लिए जिम्मेदार वाहन कौन सा था, क्योंकि वह घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

Gariyaband Road Accident

दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिवार को इस दुखद घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे परिवार में शोक की लहर है।

You may have missed