20 हजार की रिश्वत लेने वाली महिला टीआई निलंबित, एसएसपी ने जारी किया आदेश
Female TI Suspended रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में महिला थाने में पदस्थ टीआई वेदवंती दरियो को सस्पेंड कर दिया गया है। महिला टीआई को 5 जुलाई की देर शाम छत्तीसगढ़ एसीबी की टीम ने महिला शिकायतकर्ता से 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था। जांच और पूछताछ के बाद टीआई को देर रात गिरफ्तार कर एसीबी की टीम अपने साथ ले गई थी। आज कोर्ट में पेश कर महिला निरीक्षक को रिमांड पर भेज दिया गया है। इस मामले में एसएसपी संतोष सिंह ने आदेश जारी कर निरीक्षक को तत्काल प्रभाव सो निलंबित कर दिया है।
Female TI Suspended दरअसल, 498 के मामले में प्रार्थिया प्रीति बंजारे से उसके पति के खिलाफ एफ़ाइआर दर्ज करने के नाम महिला थाना प्रभारी ने 50 हजार रूपये की मांग की थी। जिसके बाद 35 हजार हजार में सौदा हुआ। चूँकि पीड़िता पैसा नहीं देना चाहती थी, इसलिए उसने इसकी शिकायत रायपुर ACB से की। शिकायत की पुष्टि होने पर ACB कि टीम ने 5 जुलाई की देर शाम जल बिछाते हुए महिला टीआई को 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया ।
Female TI Suspended
Female TI Suspended बता दें कि लम्बे समय बाद छत्तीसगढ़ में पुलिस के खिलाफ भी अब एक्शन चालू हो गया है। इसके पहले एसीबी ने अंबिकापुर में एसीबी की टीम ने एसआई माधव सिंह को पकड़ा था। सहायक उप निरीक्षक माधव सिंह द्वारा एक मामले में 30,000 रूपये की रिश्वत की मांग प्रार्थी से की थी। प्रार्थी के द्वारा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ACB ने पकड़ा था।